इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पूरी तरह से एक इमोशनल.. थ्रिलर ड्रामा रहा…. ओवल में जिस अंदाज में भारत ने जीता उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया…. यही कारण है कि जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बना उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है….लॉर्ड्स में जब रवींद्र जडेजा ने सिराज को हर गेंद को डिफेंस करने की जिम्मेदारी दी तो सिराज ने इसे बखूबी निभाया, लेकिन किस्मत से मात खा गए… द ओवल टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच तो लपका लेकिन पैर बाउंड्री लाइन से छू गया…. मियां भाई विलेन बन गए थे…लेकिन वो कहते है ना की भगवान उनका साथ देता है जो खुद की मदद करते हैं…भगवान भी देख रहे थे…सिराज हर गेंद में अपनी जान झोंक रहे हैं… हर गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट उड़ाने के लिए तूफानी की रफ्तार से आते हैं और गेंद फेंकते हैं….जरूरत पड़ने पर बल्लेबाज को कमजोर करने के लिए उसकी आंख में आंख डालकर देखते हैं…. ऐसे खिलाड़ी को हीरो बनाना वो कैसे भूल सकता था….सिराज की हर और प्रशंसा हो रही है…इसी बीच हैदराबाद के सांसद असुवैद्दीन ओवैसी ने भी बडे अलग अंदाज में ट्वीट कर सिराज को बधाई दी…..
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पूरी तरह से एक इमोशनल.. थ्रिलर ड्रामा रहा…. ओवल में जिस अंदाज में भारत ने जीता उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया…. यही कारण है कि जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड किया तो भारतीय ड्रेसिंग रूम में जो माहौल बना उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है….लॉर्ड्स में जब रवींद्र जडेजा ने सिराज को हर गेंद को डिफेंस करने की जिम्मेदारी दी तो सिराज ने इसे बखूबी निभाया, लेकिन किस्मत से मात खा गए… द ओवल टेस्ट के चौथे दिन हैरी ब्रूक का कैच तो लपका लेकिन पैर बाउंड्री लाइन से छू गया…. मियां भाई विलेन बन गए थे…लेकिन वो कहते है ना की भगवान उनका साथ देता है जो खुद की मदद करते हैं…भगवान भी देख रहे थे…सिराज हर गेंद में अपनी जान झोंक रहे हैं… हर गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाजों का विकेट उड़ाने के लिए तूफानी की रफ्तार से आते हैं और गेंद फेंकते हैं….जरूरत पड़ने पर बल्लेबाज को कमजोर करने के लिए उसकी आंख में आंख डालकर देखते हैं…. ऐसे खिलाड़ी को हीरो बनाना वो कैसे भूल सकता था….सिराज की हर और प्रशंसा हो रही है…इसी बीच हैदराबाद के सांसद असुवैद्दीन ओवैसी ने भी बडे अलग अंदाज में ट्वीट कर सिराज को बधाई दी…..