Hindi-Marathi Row: राज ठाकरे के ‘मारो पर वीडियो मत बनाओ’ वाले बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा रिएक्शन दिया। उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर ‘सस्ती राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप लोग हमारी कमाई पर जीते हैं। आपके पास कौन सा उद्योग है?’ निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना (उद्धव गुट) से कहा कि आप हिंदी बोलने वालों को मार सकते हैं, लेकिन अगर हिम्मत है और तो जाकर उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी मारो। अगर आप खुद को इतना बड़ा ‘बॉस’ समझते हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलो, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु आओ, वहां पटक-पटक कर मारेंगे’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘निशिकांत दुबे जैसे लोग फिजूल की बात करते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। ये बीजेपी की ‘फूट डालो और राज करो’ की रणनीति है। निशिकांत दुबे बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं, लेकिन वो उत्तर भारतीयों का चेहरा नहीं हैं।
Hindi-Marathi Row: राज ठाकरे के ‘मारो पर वीडियो मत बनाओ’ वाले बयान पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा रिएक्शन दिया। उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे पर ‘सस्ती राजनीति’ करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप लोग हमारी कमाई पर जीते हैं। आपके पास कौन सा उद्योग है?’ निशिकांत दुबे ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना (उद्धव गुट) से कहा कि आप हिंदी बोलने वालों को मार सकते हैं, लेकिन अगर हिम्मत है और तो जाकर उर्दू, तमिल और तेलुगु बोलने वालों को भी मारो। अगर आप खुद को इतना बड़ा ‘बॉस’ समझते हैं, तो महाराष्ट्र से बाहर निकलो, बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु आओ, वहां पटक-पटक कर मारेंगे’ इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि ‘निशिकांत दुबे जैसे लोग फिजूल की बात करते हैं। ऐसे लोगों को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। ये बीजेपी की ‘फूट डालो और राज करो’ की रणनीति है। निशिकांत दुबे बीजेपी का चेहरा हो सकते हैं, लेकिन वो उत्तर भारतीयों का चेहरा नहीं हैं।