एयरपोर्ट पर नज़र आईं ‘नेशनल क्रश’ रश्मिका मंदाना, फैंस ने घेरा
नेशनल क्रश के नाम से मशहूर रश्मिका मंदाना एयरपोर्ट पर स्पॉट कि गईं। जहां वह एक सिंपल गुलाबी कलर के टी-शर्ट में नज़र आईं। इस सिंपल ड्रेस में भी वह बेहद खुबसूरत दिखाई दीं, जिसके बाद उनके फैंस से उन्हें एयरपोर्ट पर घेर लिया।