Nanded News: नांदेड़ में प्रेम प्रसंग से जुड़े ऑनर किलिंग के मामले ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर दिया है। युवक सक्षम की हत्या न सिर्फ एक प्रेम कहानी का अंत है बल्कि एक ऐसी भयावह सुबह की शुरुआत भी जिसने आंचल की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आंचल अब खुलकर अपने पिता और भाइयों के खिलाफ सामने आ गई है और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। आंचल का आरोप है कि जांच अधिकारी ने उसके भाई को भड़काया। उसने भाई से कहा कि बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते? उसी उकसावे के बाद भाई हथियार लेकर निकला और सक्षम पर गोली दाग दी। आंचल अब परिवार और पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। उसका कहना है कि जिसके लिए मैं जी रही थी, वो अब नहीं रहा।
Nanded News: नांदेड़ में प्रेम प्रसंग से जुड़े ऑनर किलिंग के मामले ने पूरे महाराष्ट्र को झकझोर दिया है। युवक सक्षम की हत्या न सिर्फ एक प्रेम कहानी का अंत है बल्कि एक ऐसी भयावह सुबह की शुरुआत भी जिसने आंचल की जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। आंचल अब खुलकर अपने पिता और भाइयों के खिलाफ सामने आ गई है और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही है। आंचल का आरोप है कि जांच अधिकारी ने उसके भाई को भड़काया। उसने भाई से कहा कि बहन के बॉयफ्रेंड को मार क्यों नहीं देते? उसी उकसावे के बाद भाई हथियार लेकर निकला और सक्षम पर गोली दाग दी। आंचल अब परिवार और पुलिस दोनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है। उसका कहना है कि जिसके लिए मैं जी रही थी, वो अब नहीं रहा।