मुंबई से क्षेत्रवाद की आग भड़काने वाला एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। एक ऑफिस के अंदर कथित तौर पर मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं ने एक बिहारी बॉस की सरेआम पिटाई कर दी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब बॉस ने अपनी महिला कर्मचारी को समय पर दफ्तर आने के लिए कहा। दावा किया जा रहा है कि महिला ने यह कहते हुए आदेश मानने से इनकार कर दिया कि “मैं मराठी हूं, मैं बिहारियों से आदेश नहीं लूंगी।” इसके कुछ ही देर बाद, पीली शर्ट पहने कुछ लोग (कथित MNS कार्यकर्ता) ऑफिस में घुसे और बॉस को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। वीडियो में महिला भी बहस करती दिख रही है। सोशल मीडिया पर इस ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग मुंबई पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि ‘कर्मभूमि’ मुंबई की छवि खराब न हो।
मुंबई से क्षेत्रवाद की आग भड़काने वाला एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। एक ऑफिस के अंदर कथित तौर पर मनसे (MNS) कार्यकर्ताओं ने एक बिहारी बॉस की सरेआम पिटाई कर दी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब बॉस ने अपनी महिला कर्मचारी को समय पर दफ्तर आने के लिए कहा। दावा किया जा रहा है कि महिला ने यह कहते हुए आदेश मानने से इनकार कर दिया कि “मैं मराठी हूं, मैं बिहारियों से आदेश नहीं लूंगी।” इसके कुछ ही देर बाद, पीली शर्ट पहने कुछ लोग (कथित MNS कार्यकर्ता) ऑफिस में घुसे और बॉस को थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। वीडियो में महिला भी बहस करती दिख रही है। सोशल मीडिया पर इस ‘गुंडागर्दी’ के खिलाफ भारी आक्रोश है और लोग मुंबई पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि ‘कर्मभूमि’ मुंबई की छवि खराब न हो।