Hapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। ग्राम शाहपुर चौधरी में प्रजापति समुदाय के एक युवक और उसकी मां को कथित रूप से अपमानित कर गांव में घुमाया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित युवक दीपक चौधरी ने गढ़ कोतवाली में दी गई शिकायत में बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा और पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान गांव का एक दलित युवक वहां पहुंचा और देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा. इसका विरोध करते हुए उसे ऐसा करने से रोका गया।
Hapur Viral Video: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक गंभीर और संवेदनशील मामला सामने आया है। ग्राम शाहपुर चौधरी में प्रजापति समुदाय के एक युवक और उसकी मां को कथित रूप से अपमानित कर गांव में घुमाया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित युवक दीपक चौधरी ने गढ़ कोतवाली में दी गई शिकायत में बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गांव के मंदिर में हनुमान चालीसा और पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा था। इसी दौरान गांव का एक दलित युवक वहां पहुंचा और देवी देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने लगा. इसका विरोध करते हुए उसे ऐसा करने से रोका गया।






