Maharashtra News: कंकावली बाजार में मंत्री नितेश राणे ने मटका जुए के अड्डे पर धावा बोला। 9-10 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जांच जारी है। राणे ने कहा कि इलाके में मटका जुआ बड़े पैमाने पर चल रहा था और इसमें एक बड़ा किंग शामिल था। उन्होंने बताया कि संरक्षक मंत्री बनने के बाद से ही वे पुलिस को बार-बार कार्रवाई के निर्देश देते आ रहे हैं। मंत्री राणे का खुद जुए के अड्डे पर धावा मारना और जुआड़ियों का पकड़ा जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। जरूरी सवाल है कि मंत्री को जुए के अड्डे के बारे में पता है, लेकिन पुलिस की आंख बंद है।
Maharashtra News: कंकावली बाजार में मंत्री नितेश राणे ने मटका जुए के अड्डे पर धावा बोला। 9-10 लोग गिरफ्तार किए गए। पुलिस भी मौके पर पहुँच गई और जांच जारी है। राणे ने कहा कि इलाके में मटका जुआ बड़े पैमाने पर चल रहा था और इसमें एक बड़ा किंग शामिल था। उन्होंने बताया कि संरक्षक मंत्री बनने के बाद से ही वे पुलिस को बार-बार कार्रवाई के निर्देश देते आ रहे हैं। मंत्री राणे का खुद जुए के अड्डे पर धावा मारना और जुआड़ियों का पकड़ा जाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। जरूरी सवाल है कि मंत्री को जुए के अड्डे के बारे में पता है, लेकिन पुलिस की आंख बंद है।