आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा अंतरिम जमानत दिए जाने पर सरकार को आडे हाथों लिया। साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी मोदी सरकार को घेरा और कहा कि युवाओं को नौकरियां कागजों पर नहीं दी जाती है। सरकार से ज्यादा कोर्ट पर भरोसा है क्योंकि वह दोनों पक्षों को सुनकर न्याय देती है।