राष्ट्रीय जनता दल विधायक भाई वीरेंद्र विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे विधायक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में वह मनेर के एक पंचायत सचिव से फोन पर बातचीत के दौरान धमकी दे रहे हैं। राजद और पंचायत सचिव के बीच ये विवाद एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शुरू हुआ बताया जा रहा है। सचिव विधायक की आवाज नहीं पहचान पाया जिसपर विधायक भड़क गए। इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि कथित रूप से विधायक कह रहे हैं, ‘जूता से मारूंगा खींच के। जो करना है करो। केस करो या कुछ और। तुम प्रोटोकॉल नहीं मानते। पूरा देश जानता है भाई वीरेंद्र को, और तुम पूछ रहे हो कौन?’ वीडियो में सुनिए सचिव ने क्या जवाब दिया।
राष्ट्रीय जनता दल विधायक भाई वीरेंद्र विवादों में घिरते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक कथित ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसे विधायक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में वह मनेर के एक पंचायत सचिव से फोन पर बातचीत के दौरान धमकी दे रहे हैं। राजद और पंचायत सचिव के बीच ये विवाद एक मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर शुरू हुआ बताया जा रहा है। सचिव विधायक की आवाज नहीं पहचान पाया जिसपर विधायक भड़क गए। इस ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि कथित रूप से विधायक कह रहे हैं, ‘जूता से मारूंगा खींच के। जो करना है करो। केस करो या कुछ और। तुम प्रोटोकॉल नहीं मानते। पूरा देश जानता है भाई वीरेंद्र को, और तुम पूछ रहे हो कौन?’ वीडियो में सुनिए सचिव ने क्या जवाब दिया।