Tejashwi Yadav On IRCTC Scam Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है। लालू यादव पर रेल मंत्री के पद का दुरुपयोग और आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप है, जबकि तेजस्वी और राबड़ी पर आपराधिक साजिश के तहत बेहद कम कीमत पर जमीन हासिल करने का आरोप लगा है। आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस मामले में लड़ाई लड़ेंगे। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसे-ऐसे मामले सामने आएंगे। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और इस केस को लड़ेंगे। बिहार की जनता समझदार है, उन्हें सब पता है कि क्या हो रहा है। यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।
Tejashwi Yadav On IRCTC Scam Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए हैं, जिससे बिहार की राजनीति में गहमागहमी बढ़ गई है। लालू यादव पर रेल मंत्री के पद का दुरुपयोग और आपराधिक साजिश में शामिल होने का आरोप है, जबकि तेजस्वी और राबड़ी पर आपराधिक साजिश के तहत बेहद कम कीमत पर जमीन हासिल करने का आरोप लगा है। आईआरसीटीसी घोटाले में तेजस्वी यादव ने कहा कि हम इस मामले में लड़ाई लड़ेंगे। हम शुरू से कहते आ रहे हैं कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, ऐसे-ऐसे मामले सामने आएंगे। हम अदालत के फैसले का सम्मान करते हैं और इस केस को लड़ेंगे। बिहार की जनता समझदार है, उन्हें सब पता है कि क्या हो रहा है। यह सब राजनीतिक बदले की कार्रवाई है।