Bulldozer Action in Rajasthan: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में पिछले दिनों हुए तनाव और पुलिस टीम पर पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। भजनलाल सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसी इलाके में 23 अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया। अधिकारियों के मुताबिक, 3 इमारतों को सील किया गया है और 20 अवैध अतिक्रमणों (जिनमें अवैध बूचड़खाने और सरकारी जमीन पर बने रैंप शामिल हैं) को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन निर्माणों को लेकर 3 दिन पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। स्थानीय नेताओं ने कहा कि “समाज में उपद्रव फैलाने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों में भय होना जरूरी है।” उन्होंने इसे सीएम भजनलाल शर्मा का सख्त संदेश बताया ताकि भविष्य में कोई कानून हाथ में न ले।
Bulldozer Action in Rajasthan: जयपुर ग्रामीण के चौमूं में पिछले दिनों हुए तनाव और पुलिस टीम पर पथराव की घटना के बाद प्रशासन ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए बुलडोजर कार्रवाई की है। भजनलाल सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उसी इलाके में 23 अवैध निर्माणों पर एक्शन लिया। अधिकारियों के मुताबिक, 3 इमारतों को सील किया गया है और 20 अवैध अतिक्रमणों (जिनमें अवैध बूचड़खाने और सरकारी जमीन पर बने रैंप शामिल हैं) को ध्वस्त कर दिया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि इन निर्माणों को लेकर 3 दिन पहले नोटिस दिए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई। स्थानीय नेताओं ने कहा कि “समाज में उपद्रव फैलाने वालों और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों में भय होना जरूरी है।” उन्होंने इसे सीएम भजनलाल शर्मा का सख्त संदेश बताया ताकि भविष्य में कोई कानून हाथ में न ले।