इज़राइल और ईरान के बीच लगातार तीखा होता तनाव जारी है और ये पश्चिम एशिया को एक और बड़े युद्ध की कगार पर ला खड़ा कर रहा है.चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरे युद्ध के केंद्र में एक शख्स है जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजर है। वो शख्स है ईरान का सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई। बाराबंकी जिले के इस छोटे से गांव में जन्मे सैयद अहमद मुसवी एक रूहानी सफर पर निकलते हैं और कभी वापस नहीं लौटते। उनका सफर उन्हें इराक के नजफ और फिर ईरान के खुमैन तक ले जाता है, जहाँ वे बस जाते हैं। वहीं से शुरू होती है एक नई पीढ़ी की कहानी, जिसमें जन्म लेते हैं अयातुल्ला अली खामेनेई—आज के ईरान के सर्वोच्च नेता। पूरी कहानी इस वीडियो में।
इज़राइल और ईरान के बीच लगातार तीखा होता तनाव जारी है और ये पश्चिम एशिया को एक और बड़े युद्ध की कगार पर ला खड़ा कर रहा है.चौंकाने वाली बात ये है कि इस पूरे युद्ध के केंद्र में एक शख्स है जिसके ऊपर पूरी दुनिया की नजर है। वो शख्स है ईरान का सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला अली खामेनेई। बाराबंकी जिले के इस छोटे से गांव में जन्मे सैयद अहमद मुसवी एक रूहानी सफर पर निकलते हैं और कभी वापस नहीं लौटते। उनका सफर उन्हें इराक के नजफ और फिर ईरान के खुमैन तक ले जाता है, जहाँ वे बस जाते हैं। वहीं से शुरू होती है एक नई पीढ़ी की कहानी, जिसमें जन्म लेते हैं अयातुल्ला अली खामेनेई—आज के ईरान के सर्वोच्च नेता। पूरी कहानी इस वीडियो में।