इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने एक चप्पल की मदद से हत्याकांड के आरोपियों को धर दबोचा है। घटनास्थल से एक बड़ी कंपनी की चप्पल ही पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनी। डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीना ने बताया कि अर्जुन यादव का शव नावड़ा पंथ इलाके में मिला था। उसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने आठ सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने सदर बाजार इलाके के तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस मे जांच शुरू की तो पता चला कि तीनों आरोपी शहर से बाहर घूमने के लिए पैसे जुटाने की योजना बना रहे थे। पैसे की व्यवस्था करने के लिए आरोपियों ने मृतक अर्जुन को लूटने का फैसला किया। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी सागिर ने सबसे पहले अर्जुन पर चाकू से वार किया। इसके बाद पहचान उजागर होने के डर से तीनों आरोपियों साहिर, आवेश उर्फ गुड्डा और अमीर ने मिलकर लगातार चाकू से हमला किया और अर्जुन की हत्या कर दी।
इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने एक चप्पल की मदद से हत्याकांड के आरोपियों को धर दबोचा है। घटनास्थल से एक बड़ी कंपनी की चप्पल ही पुलिस के लिए सबसे बड़ा सुराग बनी। डीसीपी जोन-4 ऋषिकेश मीना ने बताया कि अर्जुन यादव का शव नावड़ा पंथ इलाके में मिला था। उसके शरीर पर चाकू से वार किए गए थे। हत्या की जांच के दौरान पुलिस ने आठ सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इन्हीं फुटेज के आधार पर पुलिस ने सदर बाजार इलाके के तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस मे जांच शुरू की तो पता चला कि तीनों आरोपी शहर से बाहर घूमने के लिए पैसे जुटाने की योजना बना रहे थे। पैसे की व्यवस्था करने के लिए आरोपियों ने मृतक अर्जुन को लूटने का फैसला किया। वारदात को अंजाम देने के दौरान आरोपी सागिर ने सबसे पहले अर्जुन पर चाकू से वार किया। इसके बाद पहचान उजागर होने के डर से तीनों आरोपियों साहिर, आवेश उर्फ गुड्डा और अमीर ने मिलकर लगातार चाकू से हमला किया और अर्जुन की हत्या कर दी।