पंजाब को कुछ नहीं मिला बयान पर हरदीप सिंह पुरी का पलटवार, बजट को समझने की जरुरत
पंजाब के एक नवनिर्वाचित सांसद ने कहा है कि बजट में पंजाब को कुछ नहीं मिला। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि MSP की बात जब से चली थी उस समय MSP क्या थी और आज क्या है उसे देख लीजिए। MSP से किस राज्य को सबसे ज्यादा फायदा मिल रहा है?