Neha Singh Rathore On UGC Controversy: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में नए यूजीसी (UGC) सुधारों और इससे जुड़े विवादों पर अपनी विस्तृत प्रतिक्रिया दी है। नेहा ने नए यूजीसी नियमों का पुरजोर समर्थन किया है। उनका मानना है कि यह कानून समानता को बढ़ावा देने और किसी भी वर्ग के लोगों को अपमान व पक्षपात से बचाने के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने इसकी तुलना आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट से की, जो समाज में प्रताड़ना रोकने में सहायक रहे हैं। स्वयं सवर्ण होने के नाते नेहा ने कहा कि कानून से उन्हें ही डर लगता है जिनके मन में चोर होता है। उन्होंने लोगों से जाति-बिरादरी के स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित में सोचने और उदारता दिखाने की अपील की।
Neha Singh Rathore On UGC Controversy: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में नए यूजीसी (UGC) सुधारों और इससे जुड़े विवादों पर अपनी विस्तृत प्रतिक्रिया दी है। नेहा ने नए यूजीसी नियमों का पुरजोर समर्थन किया है। उनका मानना है कि यह कानून समानता को बढ़ावा देने और किसी भी वर्ग के लोगों को अपमान व पक्षपात से बचाने के लिए बेहद जरूरी था। उन्होंने इसकी तुलना आरक्षण और एससी-एसटी एक्ट से की, जो समाज में प्रताड़ना रोकने में सहायक रहे हैं। स्वयं सवर्ण होने के नाते नेहा ने कहा कि कानून से उन्हें ही डर लगता है जिनके मन में चोर होता है। उन्होंने लोगों से जाति-बिरादरी के स्वार्थ से ऊपर उठकर देशहित में सोचने और उदारता दिखाने की अपील की।