Jeffrey Epstein Files: जेफरी एपिस्टीन की 2019 में जेल में हुई मौत के बाद अब उसकी फाइलें एक ‘भानुमती का पिटारा’ साबित हो रही हैं। एक सामान्य गणित शिक्षक से रसूखदार बैंकर बनने वाले एपिस्टीन ने झूठ और फरेब की बुनियाद पर दुनिया के अरबपतियों और राजनेताओं के बीच अपनी जगह बनाई। वह न केवल एक वित्तीय जालसाज था, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण नेटवर्क (Pedophilia Network) का मास्टरमाइंड भी था, जिसने अपने निजी द्वीप पर सैकड़ों नाबालिग लड़कियों की जिंदगी तबाह की।
दिसंबर 2025 में ‘एपिस्टीन फाइल ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ के तहत सार्वजनिक किए गए हजारों पन्नों ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। इन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स और प्रिंस एंड्र्यू जैसे वैश्विक दिग्गतों के नाम शामिल हैं, जिनके एपिस्टीन के साथ संदिग्ध संबंधों, यात्राओं और यहां तक कि ब्लैकमेलिंग के संकेतों का जिक्र है। हालांकि कई पन्नों को जानबूझकर छुपाया (Redacted) गया है, लेकिन उसकी ‘ब्लैक बुक’ में भारतीय मूल के दीपक चोपड़ा जैसे चर्चित नाम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला उजागर करता है कि कैसे रसूख और ऊंचे संपर्कों के दम पर सालों तक यह काला साम्राज्य चलता रहा।
Jeffrey Epstein Files: जेफरी एपिस्टीन की 2019 में जेल में हुई मौत के बाद अब उसकी फाइलें एक ‘भानुमती का पिटारा’ साबित हो रही हैं। एक सामान्य गणित शिक्षक से रसूखदार बैंकर बनने वाले एपिस्टीन ने झूठ और फरेब की बुनियाद पर दुनिया के अरबपतियों और राजनेताओं के बीच अपनी जगह बनाई। वह न केवल एक वित्तीय जालसाज था, बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय बाल यौन शोषण नेटवर्क (Pedophilia Network) का मास्टरमाइंड भी था, जिसने अपने निजी द्वीप पर सैकड़ों नाबालिग लड़कियों की जिंदगी तबाह की।
दिसंबर 2025 में ‘एपिस्टीन फाइल ट्रांसपेरेंसी एक्ट’ के तहत सार्वजनिक किए गए हजारों पन्नों ने दुनिया को हिला कर रख दिया है। इन फाइलों में डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स और प्रिंस एंड्र्यू जैसे वैश्विक दिग्गतों के नाम शामिल हैं, जिनके एपिस्टीन के साथ संदिग्ध संबंधों, यात्राओं और यहां तक कि ब्लैकमेलिंग के संकेतों का जिक्र है। हालांकि कई पन्नों को जानबूझकर छुपाया (Redacted) गया है, लेकिन उसकी ‘ब्लैक बुक’ में भारतीय मूल के दीपक चोपड़ा जैसे चर्चित नाम मिलने से हड़कंप मच गया है। यह मामला उजागर करता है कि कैसे रसूख और ऊंचे संपर्कों के दम पर सालों तक यह काला साम्राज्य चलता रहा।