Rajasthan Politics: राजस्थान के डूंगरपुर में आयोजित ‘दिशा’ (DISHA) की बैठक जंग का अखाड़ा बन गई, जहाँ विकास कार्यों की समीक्षा के बजाय नेताओं के बीच ‘तू-तड़ाक’ और धमकियां गूंजने लगीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेताओं के बीच एजेंडे को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। सांसद रावत केंद्र सरकार की 96 नोटिफाइड योजनाओं पर चर्चा करने पर अड़े थे, जबकि विपक्षी नेता राज्य की योजनाओं और अन्य मुद्दों को उठाना चाहते थे। माहौल तब गरमा गया जब आसपुर विधायक उमेश डामोर ने तैश में आकर सांसद रावत को खुलेआम धमकी दे दी -“लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाना, मैदान में आओ।” जवाब में सांसद रावत ने कहा कि सरकारी बैठक संविधान और नियमों से चलती है, धमकियों से नहीं। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Rajasthan Politics: राजस्थान के डूंगरपुर में आयोजित ‘दिशा’ (DISHA) की बैठक जंग का अखाड़ा बन गई, जहाँ विकास कार्यों की समीक्षा के बजाय नेताओं के बीच ‘तू-तड़ाक’ और धमकियां गूंजने लगीं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के नेताओं के बीच एजेंडे को लेकर तीखी बहस छिड़ गई। सांसद रावत केंद्र सरकार की 96 नोटिफाइड योजनाओं पर चर्चा करने पर अड़े थे, जबकि विपक्षी नेता राज्य की योजनाओं और अन्य मुद्दों को उठाना चाहते थे। माहौल तब गरमा गया जब आसपुर विधायक उमेश डामोर ने तैश में आकर सांसद रावत को खुलेआम धमकी दे दी -“लड़ाई करनी है तो बाहर आ जाना, मैदान में आओ।” जवाब में सांसद रावत ने कहा कि सरकारी बैठक संविधान और नियमों से चलती है, धमकियों से नहीं। इस हाई-वोल्टेज ड्रामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।