Delhi Blast मामले में मुख्य आरोपी डॉ. उमर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसने एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में कश्मीरी मूल का उमर ‘सुसाइड बॉम्बिंग’ (आत्मघाती हमले) की पैरवी करता नजर आ रहा है और इसे एक “गलत समझा गया कॉन्सेप्ट” बता रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह वीडियो उमर की गहरी कट्टरपंथी सोच और लंबे समय से चल रही साजिश का सबूत है। उसकी मां ने भी खुलासा किया है कि उन्हें बेटे के बदलते व्यवहार और कट्टरपंथ की ओर झुकाव का शक था। इस वीडियो पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उमर का कृत्य इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है। मौलाना ने कहा, “इस्लाम में खुदकुशी और बेगुनाहों का कत्ल ‘हराम’ है। एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है, और उमर ने यही किया है।”
Delhi Blast मामले में मुख्य आरोपी डॉ. उमर का एक पुराना वीडियो सामने आया है, जिसने एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। वीडियो में कश्मीरी मूल का उमर ‘सुसाइड बॉम्बिंग’ (आत्मघाती हमले) की पैरवी करता नजर आ रहा है और इसे एक “गलत समझा गया कॉन्सेप्ट” बता रहा है। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह वीडियो उमर की गहरी कट्टरपंथी सोच और लंबे समय से चल रही साजिश का सबूत है। उसकी मां ने भी खुलासा किया है कि उन्हें बेटे के बदलते व्यवहार और कट्टरपंथ की ओर झुकाव का शक था। इस वीडियो पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि उमर का कृत्य इस्लाम के उसूलों के खिलाफ है। मौलाना ने कहा, “इस्लाम में खुदकुशी और बेगुनाहों का कत्ल ‘हराम’ है। एक इंसान का कत्ल पूरी इंसानियत का कत्ल है, और उमर ने यही किया है।”