Indore News: इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में दिन के समय हुई नकबजनी की गंभीर घटना के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कीं। फ्लैट मालिक द्वारा भारी मात्रा में जेवरात चोरी होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया। पुलिस ने अंततः आरोपी अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह को गिरफ्तार किया, जो मूलतः इंदौर का रहने वाला है लेकिन 2006 से अकोला, महाराष्ट्र में रह रहा था। यह व्यक्ति महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चोरी, नकबजनी, और हत्या सहित 100 से अधिक अपराधों में शामिल रहा है। इसे ‘तलवार सिंह’ नाम तब मिला जब इसने अकोला में तलवार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एसआईआर की गतिविधियों में अपना नाम जुड़वाने के लिए इंदौर आया था, और यहीं उसने वारदात को अंजाम दिया। वह नशे का बड़ा आदी है। वारदात के लिए उसने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस टीम के लिए ₹10,000 के इनाम की घोषणा की गई है।
Indore News: इंदौर के तिलक नगर क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में दिन के समय हुई नकबजनी की गंभीर घटना के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कीं। फ्लैट मालिक द्वारा भारी मात्रा में जेवरात चोरी होने की सूचना दी गई थी। पुलिस ने 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी सर्विलांस का सहारा लिया। पुलिस ने अंततः आरोपी अब्दुल रशीद उर्फ तलवार सिंह को गिरफ्तार किया, जो मूलतः इंदौर का रहने वाला है लेकिन 2006 से अकोला, महाराष्ट्र में रह रहा था। यह व्यक्ति महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में चोरी, नकबजनी, और हत्या सहित 100 से अधिक अपराधों में शामिल रहा है। इसे ‘तलवार सिंह’ नाम तब मिला जब इसने अकोला में तलवार से एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह एसआईआर की गतिविधियों में अपना नाम जुड़वाने के लिए इंदौर आया था, और यहीं उसने वारदात को अंजाम दिया। वह नशे का बड़ा आदी है। वारदात के लिए उसने चोरी की गई एक मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सभी जेवरात और वारदात में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पुलिस टीम के लिए ₹10,000 के इनाम की घोषणा की गई है।