बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए बिहार की बदहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने पटना में कहा कि “मोदी-नीतीश की जोड़ी ने 20 साल में बिहार को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा कि राज्य आज भी देश के फिसड्डी राज्यों में गिना जाता है, जबकि यहां संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अधीर रंजन ने एनडीए सरकार पर गरीबों का शोषण करने और चुनाव से पहले “रेवड़ी बांटने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास इतना धन है तो किसानों और महिलाओं का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया। कांग्रेस ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि अब बिहार को विनाश से बचाने की जरूरत है और जनता इस बार भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ मतदान करेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सियासत गर्म हो गई है। कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर सीधा हमला बोलते हुए बिहार की बदहाली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया है। पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी ने पटना में कहा कि “मोदी-नीतीश की जोड़ी ने 20 साल में बिहार को बर्बाद कर दिया है।” उन्होंने कहा कि राज्य आज भी देश के फिसड्डी राज्यों में गिना जाता है, जबकि यहां संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अधीर रंजन ने एनडीए सरकार पर गरीबों का शोषण करने और चुनाव से पहले “रेवड़ी बांटने” का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार के पास इतना धन है तो किसानों और महिलाओं का कर्ज माफ क्यों नहीं किया गया। कांग्रेस ने रिपोर्ट जारी कर कहा कि अब बिहार को विनाश से बचाने की जरूरत है और जनता इस बार भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के खिलाफ मतदान करेगी।