Burqa Controversy Explained: मुस्लिम महिला डॉ. मेहर राथेर ने बुर्का का विरोध करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया है। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में एक सेमिनार के दौरान मुस्लिम महिला डॉ. मेहर राथेर ने बुर्के को लेकर विरोध दर्ज कराया। सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का देह व्यापार, नशा तस्करी एवं हथियार तस्करी का माध्यम है। बुर्के के भीतर महिलाएं कुछ भी छिपा लेती हैं, और जब कोई जब कोई जांच करने के लिए कहता है तो वे कहती हैं यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। मेहर राथेर के इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। चारों तरफ उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर उनके बयान का वीडियो तेजी से फैल रहा है। इस बयान से जुड़ी हर एक जानकारी आपको ऊपर दिए गए वीडियो में मिल जाएगी।
Burqa Controversy Explained: मुस्लिम महिला डॉ. मेहर राथेर ने बुर्का का विरोध करते हुए कुछ ऐसा कह दिया जिससे बवाल मच गया है। जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बादामी बाग छावनी में एक सेमिनार के दौरान मुस्लिम महिला डॉ. मेहर राथेर ने बुर्के को लेकर विरोध दर्ज कराया। सेमिनार में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बुर्का देह व्यापार, नशा तस्करी एवं हथियार तस्करी का माध्यम है। बुर्के के भीतर महिलाएं कुछ भी छिपा लेती हैं, और जब कोई जब कोई जांच करने के लिए कहता है तो वे कहती हैं यह मानवाधिकार का उल्लंघन है। मेहर राथेर के इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। चारों तरफ उनके इस बयान की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफार्म पर उनके बयान का वीडियो तेजी से फैल रहा है। इस बयान से जुड़ी हर एक जानकारी आपको ऊपर दिए गए वीडियो में मिल जाएगी।