बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले, RJD ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। एक RJD नेता ने “हाथ जोड़कर विनती” करते हुए कहा कि वे किसी “टायर्ड” या “रिटायर्ड” व्यक्ति के लिए बेईमानी न करें। उन्होंने धमकी दी कि यदि काउंटिंग में 1% भी गड़बड़ी हुई या “वोट चोरी” की गई, तो बिहार की सड़कों पर “नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा दृश्य” (जनाक्रोश) देखने को मिलेगा। RJD नेता ने दावा किया कि जनता भ्रष्टाचारी सरकार नहीं, बल्कि “तेजस्वी सरकार” चाहती है। इसके जवाब में, NDA के एक नेता ने निष्पक्ष चुनाव (कहीं भी पुनर्मतदान नहीं हुआ) के लिए चुनाव आयोग की तारीफ की। उन्होंने RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अपना घटता जनाधार छिपाने के लिए EVM और EC पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने बूथ-स्तरीय फीडबैक के आधार पर “अभूतपूर्व जनादेश” का दावा किया और कहा कि 2010 से भी बेहतर परिणाम आएंगे, “एक बार फिर नीतीश सरकार” बनेगी।
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले, RJD ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। एक RJD नेता ने “हाथ जोड़कर विनती” करते हुए कहा कि वे किसी “टायर्ड” या “रिटायर्ड” व्यक्ति के लिए बेईमानी न करें। उन्होंने धमकी दी कि यदि काउंटिंग में 1% भी गड़बड़ी हुई या “वोट चोरी” की गई, तो बिहार की सड़कों पर “नेपाल, बांग्लादेश और श्रीलंका जैसा दृश्य” (जनाक्रोश) देखने को मिलेगा। RJD नेता ने दावा किया कि जनता भ्रष्टाचारी सरकार नहीं, बल्कि “तेजस्वी सरकार” चाहती है। इसके जवाब में, NDA के एक नेता ने निष्पक्ष चुनाव (कहीं भी पुनर्मतदान नहीं हुआ) के लिए चुनाव आयोग की तारीफ की। उन्होंने RJD पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष अपना घटता जनाधार छिपाने के लिए EVM और EC पर सवाल उठा रहा है। उन्होंने बूथ-स्तरीय फीडबैक के आधार पर “अभूतपूर्व जनादेश” का दावा किया और कहा कि 2010 से भी बेहतर परिणाम आएंगे, “एक बार फिर नीतीश सरकार” बनेगी।