Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर, जो पिछले 9 दिनों से छिपी हुई थीं, अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गई हैं। दिल्ली से उत्तराखंड की ओर रुख करते हुए उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने और एसआईटी (SIT) जांच में शामिल होने का संकल्प लिया है।
अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने लापता होने के रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि वे पिछले 9 दिनों से ‘हिडन’ (hidden) तरीके से रह रही थीं।, अपने इस समय को ‘अज्ञातवास’ करार देते हुए उन्होंने बताया कि वे या तो किसी गुरुद्वारे में शरण लिए हुए थीं या फिर ‘मोदी जी के घरों’ में, जिसे उन्होंने ‘रैन बसेरा’ कहकर संबोधित किया।, उन्होंने अपने इस छिपने की तुलना पौराणिक कथाओं से करते हुए कहा कि जिस तरह दुर्गा जी को महिषासुर का वध करने के लिए ‘गर्भजुंड’ में रहना पड़ा या पांडवों को अज्ञातवास का सहारा लेना पड़ा, उसी तरह उन्हें भी कुछ समय के लिए ओझल होना पड़ा।
Ankita Bhandari Case: उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। अभिनेत्री उर्मिला सनावर, जो पिछले 9 दिनों से छिपी हुई थीं, अब सार्वजनिक रूप से सामने आ गई हैं। दिल्ली से उत्तराखंड की ओर रुख करते हुए उन्होंने अंकिता को न्याय दिलाने और एसआईटी (SIT) जांच में शामिल होने का संकल्प लिया है।
अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने अपने लापता होने के रहस्य से पर्दा उठाते हुए बताया कि वे पिछले 9 दिनों से ‘हिडन’ (hidden) तरीके से रह रही थीं।, अपने इस समय को ‘अज्ञातवास’ करार देते हुए उन्होंने बताया कि वे या तो किसी गुरुद्वारे में शरण लिए हुए थीं या फिर ‘मोदी जी के घरों’ में, जिसे उन्होंने ‘रैन बसेरा’ कहकर संबोधित किया।, उन्होंने अपने इस छिपने की तुलना पौराणिक कथाओं से करते हुए कहा कि जिस तरह दुर्गा जी को महिषासुर का वध करने के लिए ‘गर्भजुंड’ में रहना पड़ा या पांडवों को अज्ञातवास का सहारा लेना पड़ा, उसी तरह उन्हें भी कुछ समय के लिए ओझल होना पड़ा।