Hingot Mela In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिवाली के अगले दिन हर साल की तरह इस साल भी परंपरा के तहत हिंगोट युद्ध का आयोजन किया गया। सदियों पुरानी इस परंपरा में जलते हिंगोट (बारूद से भरे गोले) एक-दूसरे पर फेंककर दोनों दल आमने-सामने आते हैं। यह खेल अफरातफरी में बदल गया, जब करीब 35 लोग इसमें झुलस गए। इसमें एक शख्स की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपावली के अगले दिन इस आयोजन के दौरान नारियल की तरह बाहर से कठोर हिंगोट फल को पत्थर की तरह इस्तेमाल कर एक दूसरे में फेंका जाता है। हिंगोट फल के अंदर से गूदा निकालकर उसमें सामान्य बारूद भर दिया जाता है और उसे पीली मिट्टी लगाकर एक पैककर इस्तेमाल किया जाता है।
Hingot Mela In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में दिवाली के अगले दिन हर साल की तरह इस साल भी परंपरा के तहत हिंगोट युद्ध का आयोजन किया गया। सदियों पुरानी इस परंपरा में जलते हिंगोट (बारूद से भरे गोले) एक-दूसरे पर फेंककर दोनों दल आमने-सामने आते हैं। यह खेल अफरातफरी में बदल गया, जब करीब 35 लोग इसमें झुलस गए। इसमें एक शख्स की हालत गंभीर है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दीपावली के अगले दिन इस आयोजन के दौरान नारियल की तरह बाहर से कठोर हिंगोट फल को पत्थर की तरह इस्तेमाल कर एक दूसरे में फेंका जाता है। हिंगोट फल के अंदर से गूदा निकालकर उसमें सामान्य बारूद भर दिया जाता है और उसे पीली मिट्टी लगाकर एक पैककर इस्तेमाल किया जाता है।