हिंदी फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता अर्जुन रामपाल शनिवार सुबह उज्जैन पहुंचे और कालों के काल बाबा महाकाल के दरबार में भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए और उनकी भक्ति में लीन रहे। इस दौरान महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित आकाश गुरु ने बताया कि अभिनेता अर्जुन रामपाल ने करीब 2 घंटे तक बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन नंदी हॉल से किए। वह दर्शन व पूजन के बाद काफी आनंदित दिखे।