जहानाबाद के काको बाजार में बुधवार शाम चुंगी वसूली करने वाले विक्की पटेल ने बुजुर्ग सब्जी बेचने वाले मोहम्मद मौसिन की हत्या कर दी। लोगों के अनुसार, मौसिन रोज की तरह सब्जी बेचने बाजार आए थे। इसी दौरान विक्की ने उनसे 15 रुपये चुंगी की मांगी। मोहसिन ने 10 रुपये दिए और पांच रुपये बाद में देने की बात कही। इसी बात पर पटेल बिफर पड़ा और उसने पहले लात-घूँसों से पिटाई कर दी। इतने से मन नहीं भरा फिर बटखरे से सीने पर वार कर दिया।
जहानाबाद के काको बाजार में बुधवार शाम चुंगी वसूली करने वाले विक्की पटेल ने बुजुर्ग सब्जी बेचने वाले मोहम्मद मौसिन की हत्या कर दी। लोगों के अनुसार, मौसिन रोज की तरह सब्जी बेचने बाजार आए थे। इसी दौरान विक्की ने उनसे 15 रुपये चुंगी की मांगी। मोहसिन ने 10 रुपये दिए और पांच रुपये बाद में देने की बात कही। इसी बात पर पटेल बिफर पड़ा और उसने पहले लात-घूँसों से पिटाई कर दी। इतने से मन नहीं भरा फिर बटखरे से सीने पर वार कर दिया।