बिजली मीटर। इमेज-एआई
Uttarakhand Electricity Surcharge News: उत्तराखंड में ओपन एक्सेस के तहत बिजली उपभोक्ताओं पर 1.05 रुपये प्रति यूनिट अतिरिक्त सरचार्ज लगाया जाएगा। एक अप्रैल से 30 सितंबर के लिए यह दर लागू होगी। यह सरचार्ज बिजली वितरण कंपनी को उस बिजली की लागत की भरपाई के लिए लगेगा, जो पहले से अनुबंधित होने के बाद भी उपयोग में नहीं आ सकी। इस पर हितधारकों के सुझाव मांगे गए हैं।
विद्युत नियामक आयोग के अनुसार इस अवधि में 241.93 मिलियन यूनिट बिजली बची रही है। राज्य पूल पर बिजली की औसत लागत 0.91 रुपये प्रति यूनिट रही है, जबकि अनुमोदित लागत जोड़ने के बाद यह 1.05 प्रति यूनिट बैठती है। इसी आधार पर अतिरिक्त सरचार्ज लगेगा। यह निर्णय उन उपभोक्ताओं पर लागू होगा, जो ओपन एक्सेस के जरिए बिजली खरीदते हैं। आयोग का यह भी कहना है कि इससे वितरण कंपनी को वित्तीय नुकसान से बचाया जा सकेगा और बिजली आपूर्ति व्यवस्था को संतुलित रखा जा सकेगा।
उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने बिजली चोरी के खिलाफ रुड़की और मंगलौर क्षेत्र में 8 जनवरी को अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। विभाग की संयुक्त टीम ने एक साथ कई गांवों में छापेमारी की। इससे बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभागीय अफसरों ने 46 ग्रामीणों को कटिया डालकर बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथों पकड़ा। वहीं, अधिक बिजली बिल बकाया होने पर 4 उपभोक्ताओं के मीटर मौके पर उतार दिए गए।
यह भी पढ़ें: बिजली का बिल न भरने पर होगी बत्ती गुल, 4 लाख ग्राहकों ने नहीं भरा 238 करोड़ इलेक्ट्रिसिटी बिल
UPCL की टीम ने बिजली चोरी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से झबरेड़ा क्षेत्र के बेहेडकी, खाताखेड़ी, झबरेड़ी कला और खजूरी गांवों में सघन चेकिंग अभियान चलाया है। वहीं, मंगलौर के टांडा भनेड़ा, नारसन कला और मंगलौर टाउन में भी एक साथ छापेमारी की गई। इससे अचानक हुई कार्रवाई में कटिया डालकर बिजली इस्तेमाल करने वालों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग मौके से भागते नजर आए।
झबरेड़ा एसडीओ मोहम्मद रिजवान ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन बकाया के चलते पहले ही काटे जा चुके हैं, उनकी लिस्ट तैयार कर ली गई है। अब उनके खिलाफ आरसी (रिकवरी सर्टिफिकेट) काटने के साथ दोबारा सघन चेकिंग की जा रही है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए जल्द बकाया बिजली बिल जमा करा लें। UPCL की इस सख्त कार्रवाई से साफ संकेत मिल रहा कि अब बिजली चोरी करना महंगा पड़ेगा। विभाग ने उन लोगों पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी है, जो कनेक्शन कटने के बाद चोरी-छिपे बिजली का इस्तेमाल कर रहे।