उत्तराखंड के टिहरी मे पलटा ट्रक (सोर्स- सोशल मीडिया)
देहरादून: ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल फकोट के बीच एक ट्रक पलट गया। वाहन में 15 लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई। चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी ऋषिकेश से गंगोत्री जा रहे थे। हादसे की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है।
राहगीरों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है। लोगों के साथ ही घायलों को ट्रक के नीचे से निकाला जा रहा है। ट्रक को सीधा करने के लिए दो जेसीबी भी बुलाई गई हैं। साथ में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी जुटे हुए हैं।
#uttarakhand@ukcmo
उत्तराखंड पुलिस का सराहनीय रेस्क्यू..टिहरी में अचानक बुलंदशहर से गंगोत्री धाम जा रहा ट्रक संतुलन खोकर पलट कर खाई की तरफ लटक गया. जिसकी वजह से कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। पुलिस, फायर की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत निकाला गया। भोलेनाथ रक्षा करे pic.twitter.com/v2XUz00tEP — Deepak bisht (Network 18) (@deepakbishtNews) July 2, 2025
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि ट्रक में कुल 15 कांवड़ यात्री सवार थे। जिनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। 14 लोग घायल हैं। जिनमें से चार गंभीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।
उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट: चारधाम यात्रा सोमवार को भी स्थगित
आठ लोगों का नरेंद्र नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। एक व्यक्ति का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट में उपचार चल रहा है। घायल लोगों में कुछ के कांवरिया होने की बात भी निकलकर सामने आ रही है।
रविवार को भी टिहरी में ही एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी थी। यह हादसा टिहरी में स्थित रावत गांव के पास हुआ। जहां भैंतलाखाल से लंबगांव जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस घटना में 5 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में ईलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था।