
पुष्कर सिंह धामी (सोर्स-सोशल मीडिया)
देहरादून : उत्तराखंड में निवेश के अवसरों की तलाश के लिए दुनिया के 17 देशों के लोग आज यानी रविवार 12 जनवरी को यहां आयोजित होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस सम्मेलन के लिए 60 जाने-माने प्रवासी उत्तराखंडियों ने पहले ही पंजीकरण करा लिया है।
जिसमें यूएई से 19, जापान से 10, न्यूजीलैंड से 3, सिंगापुर से 4, कनाडा, चीन, यूनाइटेड किंगडम, वियतनाम, अमेरिका, इंडोनेशिया और ओमान से 2-2 पंजीकरण हुए हैं। आयरलैंड से एक, मलेशिया से एक, नाइजीरिया से एक, जर्मनी से एक और थाईलैंड से भी एक प्रवासी ने पंजीकरण किया है।
आज होने वाले इस एक दिवसीय इस सम्मेलन में उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं, विशेषकर आतिथ्य, कल्याण और कौशल विकास क्षेत्रों पर चार अलग-अलग सत्रों में पैनल चर्चाएं आयोजित की जाएंगी।
देश की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
वहीं इस सम्मेलन में विदेश में रोजगार, उच्च शिक्षा के साथ-साथ उद्यान जड़ी-बूटियों में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी। इस बाबत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, ‘‘विदेशों में रहने वाले उत्तराखंड के प्रवासी हर क्षेत्र में नाम कमा रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा उद्यमिता के क्षेत्र में उनके पास व्यापक अनुभव है। सरकार चाहती है कि प्रवासी अपने अनुभव का इस्तेमाल अपने राज्य और गांव के विकास में करें। इसके लिए सरकार हर संभव मदद देने को तैयार है।”
जानकारी दें कि, इस सम्मेलन में उद्योग, पर्यटन, कौशल विकास और कृषि के साथ ही दूसरे कई विभागों से जुड़े सत्रों की रूपरेखा को तय किया गया है । दरअसल राज्य की धामी सरकार अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों को उत्तराखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहित करना चाहती है और इसके लिए अलग-अलग सेक्टर को भी पहले ही चिन्हित किया गया है।
उत्तराखंड की ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
कहा जा रहा है कि, इस सम्मेलन में उद्योग विभाग की ओर से विनिर्माण, ऊर्जा व स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं, पर्यटन विभाग : हॉस्पिटेलिटी एंड वेलनेस, कौशल विकास विभाग की ओर से कौशल विकास व विदेश में रोजगार के अवसर, कृषि विभाग उद्यान की ओर से हर्बल मेडिसिन व ऐरोमेटिक पौधों पर सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। प्रवासियों के साथ राज्य के विकास में योगदान के साथ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश, पलायन को रोकने पर चर्चा भी की जाएगी।






