चारधाम यात्रा के दौरान से जुड़े नियम (सौ.सोशल मीडिया)
देहरादून: चार धाम यात्रा पर बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस दौरान सरकार की ओर से सुरक्षा और सुविधाओें के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओें की यात्रा सुखद बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे हैं। तीर्थ यात्रियों की जरूरतोें और सुविधा को देखते हुए सरकार ने रुद्रप्रयाग में अपना मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है। इससे श्रद्धालुओं को यहां मुफ्त WiFi सुविधा मिल सकेगी।
मुख्यमंंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार ने रुद्रप्रयाग में अपना मोबाइल नेटवर्क स्थापित किया है। इस नेटवर्क को जिला आपदा संसाधन नेटवर्क नाम दिया गया है। खास ये है कि यह नेटवर्क न सिर्फ आपदा या किसी विकट परिस्थिति में लगातार काम करेगा, बल्कि इसमें मोबाइल डाटा, वॉयस कॉलिंग, उच्च गुणवत्ता वाली सीसीटीवी विजुअल और वाईफाई की सुविधा भी है।
रुद्रप्रयाग जिले के डीएम सौरभ गहरवार ने कहा कि चारधाम यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह पहल की है। इस मोबाइल नेटवर्क के अंतर्गत श्रद्धालुओं को मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिल सकेगी। सीडीओ जीएस खाती ने बताया कि वाईफाई सुविधा का लाभ लेने के लिए वाईफाई सेटिंग में जाकर मोबाइल नंबर रजिस्टर कराना होगा। फिर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे डालने के बाद आधे घंटे तक हाईस्पीड वाईफाई सुविधा लाभ उठाया जा सकेगा।शनिवार को इसका ट्रायल किया गया।
रुद्रप्रयाग देश का पहला ऐसा जिला बन गया है जिसका अपना अलग और संपूर्ण मोबाइल नेटवर्क है। जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आई आपदा के दौरान जब अन्य मोबाइल नेटवर्क काम करना बंद कर दिए थे, तब यह नेटवर्क यात्रियों, मजदूरों और बचाव दलों के लिए लाइफलाइन बना था। इससे रास्ते में फंसे लोगों ने अपने घरों से संपर्क किया और राहत एवं बचाव कार्यों में भी काफी मदद मिली।
देश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
चार धाम यात्रा 2025 की आधिकारिक शुरुआत 30 अप्रैल को हुई थी, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार और अनुष्ठान के बीच अक्षय तृतीया पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल गए थे। 2 मई को केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए थे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2 मई को केदारनाथ पहुंचे और केदारनाथ परिसर में आयोजित मुख्य सेवक भंडारे में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।