कॉन्सेप्ट फोटो (सोर्स- सोशल मीडिया)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। अयोध्या की यह विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के लिए नाक की लड़ाई बन चुकी है। यही वजह है कि यहां चुनाव प्रचार में तो दोनों दलों ने ताकत झोंकी ही थी, लेकिन अब वोटिंग वाले दिन भी सियासत जारी है। सपा प्रशासनिक अमले पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगा रही है।
इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद जब मीडिया से बातचीत कर रहे होते हैं तभी उनके पास पार्टी कार्यकर्ताओं का फोन आता है। जिसमें दूसरी तरफ से यह कहा जाता है कि मिल्कीपुर के एसडीएम समाजवादी पार्टी के पोलिंग एजेंट्स को मतदान केन्द्र से भगा रहे हैं।
पूरा मामला विजेन्द्रपुर बूथ संख्या 412 का बताया जा रहा है। बातचीत में सपा कार्यकर्ता ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद से यह भी कहा कि वहां मौजूद एसडीएम ने उनसे कहा कि यहां से भाग जाओं नहीं तो जिस तरह से तुम्हारा सांसद रोया था वैसे ही तुम भी रोने लगोगे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
देखिये ये लोकतंत्र है..
मिल्कीपुर उ. प्र.
विजेंद्र नगर बूथ सं 412SDM सपा के कार्यकर्ताओं से कहते हैं..
“जैसे तुम्हारा सांसद रोया था,वैसे ही तुम लोग भी रोने लगोगे,यहां से जल्दी भाग जाओ”#Milkipurbyelection#milkipurbyelection2025 #DelhiElection2025pic.twitter.com/XnK92xM5pZ— ꜱʜɪᴠ ᴮᴴᵁ (@ShivBHU) February 5, 2025
दूसरी तरफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मतदान अधिकारियों पर वोटिंग को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने ‘एक्स’ पर एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग तुरंत इन तस्वीरों का संज्ञान लें कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे लोगों को तुंरत हटाया जाए और दंडात्मक कार्रवाई की जाए।
चुनाव आयोग तुरंत इस समाचार से जुड़ी तस्वीरों का संज्ञान ले कि अयोध्या की पुलिस मिल्कीपुर में मतदाताओं के आईडी कार्ड चेक कर रही है, जिसमें पुलिस के बड़े अधिकारी भी शामिल हैं। ये अप्रत्यक्ष रूप से मतदाताओं में भय उत्पन्न करके मतदान को प्रभावित करने का लोकतांत्रिक अपराध है। ऐसे… pic.twitter.com/dLlLXal24h
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 5, 2025
फिलहाल मिल्की पुर सीट पर मतदान जारी है। लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर से विधायक अवधेश प्रसाद के सासंद बनने के बाद यह सीट खाली हुई थी। अब यहां उनके बेटे अजीत प्रसाद ताल ठोंक रहे हैं। जबकि बीजेपी की तरफ से चंद्रभान पासवान मैदान में हैं। अयोध्या जनपद की सीट होने की वजह से यह दोनों ही पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन यहां अपनी प्रतिष्ठा बचाने में कामयाब होता है।