विनेश फोगाट, बृजभूषण शरण सिंह (फोटो- सोशल मीडिया)
नई दिल्लीः इतने हंगामें के बावजूद भारतीय कुश्ती संघ भाजपा नेता व पूर्व कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के चंगुल से निकल नहीं पा रहा है। वर्तमान समय में WFI के अध्यक्ष संजय सिंह हैं, लेकिन कुश्ती संघ का कार्यालय दिल्ली में अशोक अशोका रोड स्थित बृजभूषण शरण सिंह के घऱ से चल रहा है। पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपों में घिर बृजभूषण के घर से चल रहे कुश्ती संघ के ऑफिस को लेकर रेसलर व कांग्रेस नेता विनेश फोगाट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”अभी भी यह कंट्रोल इसीलिए है ताकि इसके खिलाफ लड़कियां कोर्ट में गवाही ना दें और उनको उनके करियर का डर बना रहे। खेल मंत्री मनसुख मंडाविया जी उम्मीद करते हैं आप कभी तो अपनी आंखें खोलेंगे।”
भारतीय कुश्ती महासंघ ने क्या कहा?
‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के मुताबिक कुश्ती महासंघ ने बृज भूषण शरण सिंह के आवास से काम करने की बात स्वीकार की है। WFI ने बीते रोज कहा कि यह एक अस्थायी व्यवस्था है और संस्था अगले महीने की शुरुआत में कनॉट प्लेस में एक नए दफ्तर में चली जाएगी। बता दें कि बृजभूषण जब अध्यक्ष थे तो कुश्ती संघ का ऑफिस यहीं था। यौन उत्पीड़न का आरोप लगने के बाद दफ्तर हरिनगर शिफ्ट हो गया था। अब एक बार फिर दफ्तर पुरानी जगह शिफ्ट होनो पर बवाल खड़ा हो गया है।
कुश्ती संघ का कार्यालय अपने पुराने पते, अपने निवास पर वापस जाने की खबरों पर भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह ने कहा, “फिलहाल डब्ल्यूएफआई कार्यालय हरि नगर में है और हम एक नई जगह की तलाश कर रहे हैं। मैं लंबे समय से कुश्ती से जुड़ा हुआ हूं और इस वजह से पहलवान और खेल से जुड़े लोग 21, अशोक रोड (बृजभूषण शरण सिंह के निवास) पर आते रहते हैं। डब्ल्यूएफआई कार्यालय के स्थान को लेकर यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। इसका फैसला महासंघ करेगा और वे इसकी तलाश कर रहे हैं।”
दिसंबर 2023 में WFI को निलंबित किया गया था
डब्ल्यूएफआई को दिसंबर 2023 में खेल मंत्रालय द्वारा निलंबित कर दिया गया था. डब्ल्यूएफआई के एक सूत्र ने कहा, “हम एक छोटे से हरि नगर के ऑफिस से काम करते थे और एक बेहतर जगह की तलाश में थे, लकिन सरकारी निलंबन की वजह से अनिश्चितता के कारण पूर्ण कार्यालय में शिफ्ट होने में देरी हुई। बसंत पंचमी पर, हम सीपी में नए ऑफिस में चले जाएंगे। यह सारा भ्रम निलंबन के कारण है।”