उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ा (सौजन्य: सोशल मीडिया)
लखनऊ: उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बृहस्पतिवार लखनऊ में को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की आत्मकथा ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का विमोचन कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान प्रदेश की योगी सरकार के कार्यों की जमकर सराहना की। यही नहीं, उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की सराहना करते हुए राहुल गांधी पर भी तंज कसा।
धनखड़ ने कहा कि युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास कर रहा है। उन्होंने महाकुंभ के वृहद आयोजन के लिए योगी सरकार को बधाई दी। इतने बड़े और सफल आयोजन में करोड़ों श्रद्धालुओं के आने और अमृत स्नान को लोग वर्षों याद रखेंगे। प्रदेश की कानून व्यवस्था भी पहले के उत्तर प्रदेश जैसी नहीं रह गई है।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा योगी सरकार के आठ सफल साल पर उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश युवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तरक्की कर रहा है। युवा कहने पर योगी मुस्कुराए तो धनखड़ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी आप से अधिक उम्र के लोग भी अभी अपने आप को युवा नेता मानते हैं। ऐसे में आप तो फिर भी उनसे कम उम्र के ही हैं। इसलिए आप तो अपने आप को युवा ही मानो।
जगदीप धनखड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश आज से आठ साल पहले कुछ और था। यहां कानून व्यवस्था और गुंडागर्दी का माहौल रहता था। लेकिन योगी सरकार आने के बाद से उत्तर प्रदेश की परिभाषा ही बदल गई है। यूपी में क्राइम रेट में काफी गिरावट आई है। गुंडाराज खत्म हुआ है और प्रदेश विकास की राह पर अग्रसर हुआ है। अपराधियों में यहां कानून का डर दिखने लगा है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
धनखड़ ने प्रदेश की आर्थिक प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि साढ़े आठ साल में बिना कोई अतिरिक्त कर लगाए 12.5 लाख करोड़ की इकोनॉमी को करीब 30 लाख करोड़ तक पहुंचाना सराहनीय कार्य है। प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय में भी बढ़ोतरी हुई है। अभी दुनिया के कुछ ही देशों में मेट्रो है, लेकिन यूपी के छह शहरों में मेट्रो रेल सेवा दी जा रही है। प्रदेश में 16 एयरपोर्ट, 4 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे यूपी में हैं। जेवर एयरपोर्ट का इंतजार पूरी दुनिया कर रही है।