फाइल फोटो
दिल्ली: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दिल्ली प्रवास पर रहेंगे, जहाँ वे बीजेपी कार्यालय पहुंचकर उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह तथा पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे। उत्तरप्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी सक्रिय हो गई है और अपने प्रदर्शन में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
सीधी टक्कर की बात करें तो उपचुनाव में बीजेपी तथा समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है और अब दोनों ही पार्टियों में बैठकों का सिलसिला शुरू हो चूका है। हालाँकि अभी तक चुनाव आयोग की तरफ से तारीखों का एलान नहीं किया गया है, लेकिन उत्तरप्रदेश की सियासत में चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो गई है।
प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, ऐसे में जहाँ बीजेपी अपनी साख बनाये रखने के लिए जोर लगा रही है तो वहीँ समाजवादी पार्टी अपनी ज़मीन मजबूत करने में लगी हुई है। आज दिल्ली में होने वाली बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम सहित संगठन महामंत्री धर्मपाल भी मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़े :Baba Siddique Shot Dead Live: राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार, रात 8.30 बजे किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक
अलग-अलग कारणो के चलते खाली हुई प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, जिनमे- करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ सीटें शामिल है। इन सभी सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान होना यही बाकि है।
बीतें लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने जिस तरीके से प्रदर्शन किया और बीजेपी को चौकाया है , उससे यह माना जा रहा है कि अखिलेश यादव की टीम उपचुनावों को लेकर बेहद उत्साहित है। इधर बीजेपी अपने लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए उपचुनाव में आगे बढ़ रही है , लेकिन यह चुनाव सीएम योगी के लिए कड़ा इम्तिहान भी साबित हो सकते है।
बीजेपी खुद को कैडर बेस पार्टी बताती है, वहीँ पार्टी ने अभी देशभर में अपना सदस्य्ता अभियान भी चलाया है। यानि अब यहाँ उत्तरप्रदेश बीजेपी के सदस्यता अभियान में बने सदस्यों की संख्या भी मायने रखती है, क्योंकि बूथ लेवल तक यह अभियान चला था। ऐसे में यह देखने लायक होगा की उपचुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन कैसा रहता है।