महाकुंभ के तीसरे स्नान की तैयारी (सौ.सोशल मीडिया)
Mahakumbh 2025: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में धार्मिक समागम में से एक महाकुंभ का दौर चल रहा है वहीं पर आने वाले दिन 3 फरवरी को बसंत पंचमी की शुभ तिथि है। इस दिन ही तीसरा अमृत स्नान किया जाएगा। इससे पहले मौनी अमावस्या के दिन दूसरे अमृत स्नान पर हुए हादसे से प्रशासन काफी अलर्ट हो गया है इसे देखते हुए व्यवस्थाएं कड़ी की जा रही है। आज 2 फरवरी से पंचमी की तिथि शुरु हो गई है इसकी वजह से बीते दिन शनिवार शाम से लोग संगम में दर्शन के लिए पहुंचने लगे है।
बताया जा रहा है कि, बसंत पंचमी पर तीसरा अमृत स्नान किया जाएगा रविवार से ही वसंत पंचमी का स्नान शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अवकाश भी है। ऐसे में रविवार और सोमवार को एक बार फिर आस्था का जन सैलाब उमड़ने की उम्मीद है। काली मार्ग, बांध समेत मेला क्षेत्र के प्रमुख मार्गों तथा संगम की तरफ आने वाली सड़कों पर दोपहर से ही स्नानार्थियों की कतार लंबी होने लगी और देर रात तक लोगों के आने का क्रम जारी रहा। बता दें कि, शनिवार को भी करीब दो करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया।
यहां पर मौनी अमावस्या पर हुए स्नान पर्व के हादसे के बाद प्रयागराज प्रशासन की व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हो गई है। किसी तरह की कमी न रहे, इसके लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में शासन की ओर से मेला क्षेत्र में कुंभ 2019 में प्रयागराज के मंडलायुक्त रहे आशीष गोयल तथा पीडीए के उपाध्यक्ष तथा डीएम रहे भानु चंद्र गोस्वामी के साथ पांच विशेष सचिवों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है। शनिवार को पीसीएस स्तर के पांच और अफसरों की मेले में तैनाती की गई।
नोएडा विकास प्राधिकरण में तैनात देवेंद्र कुमार सिंह, बुंदेलखंड औद्योगिक प्राधिकरण के ओएसडी राम कुमार शुक्ला, फिरोजाबाद से शिव ध्यान पांडेय, उन्नाव के प्रशांत कुमार नायक तथा सीतापुर के पराग माहेश्वरी को मेला प्राधिकरण से 15 फरवरी तक के लिए संबद्ध किया गया है। ये अफसर महाकुंभ आयोजन को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।
#WATCH | Prayagraj | Devotees continue to arrive at Triveni Sangam ahead of the third and last Amrit Snan of #MahaKumbh2025 – on 3rd February, Basant Panchami Till yesterday, over 33 crore devotees have taken the holy dip at #MahaKumbh2025 – the largest human gathering in the… pic.twitter.com/jKjpx47bHM — ANI (@ANI) February 2, 2025
बताया जाता है कि, बसंत पंचमी के मौके पर प्रयागराज प्रशासन ने संगम घाट पर 28 स्ट्रैटेजिक प्वाइंट बनाए है जहां पर इन सभी प्वाइंट्स पर पुलिस के साथ ही आरएएफ और पैरामिलिट्री के जवानों की संयुक्त टीम इन प्वाइंटों पर तैनात की जाएगी। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 28 स्ट्रैटेजिक प्वाइंट उन स्थानों पर बनाए गए हैं जो भीड़ के लिहाज से संवेदनशील हैं। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि, भीड़ ना बढ़ाएं और स्नान करने आराम से जाएं।कहा गया है कि स्नान के बाद तुरंत श्रद्धालुओं को घाट छोड़ने को कहा जाए। इस बात का विशेष ख्याल रखा जाए कि अखाड़ा मार्ग पर किसी भी श्रद्धालु का आवागमन न हो।