नमो भारत का पीएम मोदी आज नहीं करेंगे उद्घाटन (कंसेप्ट फोटो, सोशल मीडिया)
नई दिल्ली: रविवार को साहिबाबाद के लोगों का आज इंतजार खत्म होना था, क्योंकि आज यानी रविवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहिबाबाद से आनंद विहार तक जाने वाली नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन कर उसे हरी झंडी दिखाने वाले थे लेकिन अब ये कार्यक्रम कुछ समय के लिए टल चुका है। प्रधानमंत्री के इस दौरे के चलते गाजियाबाद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
अधिकारियों के अनुसार लोगों को गाजियाबाद जिले के साहिबाबाद के न्यू अशोक नगर तक नमो भारत ट्रेन से सफर करने के लिए और इंतजार करना पड़ेगा। इस ट्रेन का उद्घाटन रविवार को होना थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के कारण देश में राजकीय शोक की घोषणा की गई, जिसके चलते ये कार्यक्रम टल गया है।
अब तक नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण तक चल रही है। लेकिन अब इस ट्रेन को साहिबाबाद से अशोक नगर तक ले जाया जाएगा। इसकी दिल्ली के एनसीआरटीसी ने उद्घाटन की तैयारी पूरी कर ली है।
गाजियाबाद के जिलाधिकारी इंद्रविक्रम सिंह ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थगित करने की जानकारी दी लेकिन अब आगे इसका उद्घाटन कब होगा इस बात की अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। सूत्रों के अनुसार जनवरी के महीने में किसी भी दिन नमो भारत का उद्घाटन होने की संभावना है।
देश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस कार्यक्रम से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी है। इसके लिए सुरक्षा एजेंसियों ने रूट का हर तरह से जांच और वीवीआईपी मूवमेंट की प्रैक्टिस भी पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के रूट वाले लगभग 8 थाना क्षेत्र पर ड्रोन के उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी गई थी। बता दें कि एक दिन पहले ही मेरठ की मंडलायुक्त ने इसकी जांच की थी।
वर्तमान में नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मेरठ दक्षिण के बीच 42 किलोमीटर के तक पर चल रही है। इसके शुरू होने के बाद ट्रेन साहिबाबाद से आनंद विहार और न्यू अशोक नगर स्टेशन तक ट्रेन चलेगी। जब इन दोनों स्टेशनों को उपयोग में लाया जाएगा तब आरआरटीएस के परिचालित खंड की लंबाई कुल 54 किलोमीटर हो जाएगी।