नेहा सिंह राठौर (फोटो- नेहा फेसबुक)
लखनऊः उत्तर प्रदेश की फॉक सिंगर नेहा सिंह राठौर (यूपी में का बा वाली) अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। एक बार फिर वह चर्चा में हैं। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने इस टिप्पणी में बिना नाम लिए भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आड़े हाथों लिया है।
सिंगर नेहा सिंह अक्सर अपने गीतों के माध्यम से जनहित के मुद्दे उठाती रहती हैं। उनकी छवि भाजपा विरोधी बन गई है। जिसके कारण अक्सर उनके बयान चर्चा में रहती हैं। अब उन्होंने बाग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे जुल्म के खिलाफ आवाज उठाई है।
बाग्लादेश मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ” जो आदमी आज तक मणिपुर नहीं गया वो बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाएगा ! आपदा में अवसर ढूढ़ने वाला नेता है और खूब पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मरने पर उसे फायदा होगा”
जो आदमी आज तक मणिपुर नहीं गया वो बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाएगा!
वो आपदा में अवसर ढूँढने वाला नेता है और उसे खूब पता है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के मरने पर उसे फ़ायदा होगा. pic.twitter.com/kISiU3jUjO
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) December 7, 2024
गौरतलब है कि मणिपुर में पिछले साल से जातीय हिंसा फैली हुई है। मणिपुर में भाजपा की सरकार है। वहां जातीय हिंसा में सैकड़ों ने जान गवां दी है। इसके साथ हजारों की संख्या में लोग पलायन कर गए हैं। मणिपुर में को लेकर विपक्ष भी अक्सर भाजपा सरकार को घेरता रहता है। सरकार मणिपुर में शांति बहाल करने की कोशिश कर रही है। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक हिंसा फैलने के बाद मणिपुर नहीं गए हैं।
वहीं बांग्लादेश की बात करें तो बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास को पिछले दिनों गिरफ्तार किया गया था। उन पर देशद्रोह और सांप्रदायिक महौल बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है। उनकी गिरफ्तारी भारत सरकार ने नारजगी जाहिर की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी से हम चिंतित हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, लेकिन शांतिपूर्ण सभाओं के जरिए सही मांगें करने वाले धार्मिक नेता के खिलाफ मुकदमे चल रहे हैं।”
इसके अलावा चिन्मय की गिरफ्तारी का विरोधकर हिंदुओं पर चरमपंथियों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। हिंदुओं मंदिरों पर हमले कर उन्हें अपवित्र किया जा रहा है। इसके साथ बांग्लादेश सरकार भी इस मामले पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है।