प्रयागराज: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान दिया है। बरेलवी ने कहा कि प्रयागराज निवासी सरताज ने दावा किया है कि जिस जमीन पर कुंभ मेले की तैयारियां हो रही हैं, वह वक्फ की है। यह जमीन करीब 55 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है और कोई आपत्ति नहीं जताई है। कुंभ मेले की सारी व्यवस्थाएं इसी वक्फ की जमीन पर की जा रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा रहे हैं। ऐसे में बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के अस बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इमाम साहब की मानसिक स्थिति सही नहीं है। हमारे यहां बहुत बड़े-बड़े संत महात्मा हैं। अगर वह यहां आएं तो हम उनकी मानसिक स्थिति और उनका दिमाग ठीक कर देंगे।
प्रयागराज: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान दिया है। बरेलवी ने कहा कि प्रयागराज निवासी सरताज ने दावा किया है कि जिस जमीन पर कुंभ मेले की तैयारियां हो रही हैं, वह वक्फ की है। यह जमीन करीब 55 बीघा है। मुसलमानों ने बड़ा दिल दिखाया है और कोई आपत्ति नहीं जताई है। कुंभ मेले की सारी व्यवस्थाएं इसी वक्फ की जमीन पर की जा रही हैं। लेकिन दूसरी तरफ अखाड़ा परिषद और दूसरे बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगा रहे हैं। ऐसे में बाबाओं को मुसलमानों की तरह बड़ा दिल दिखाना होगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के अस बयान पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि इमाम साहब की मानसिक स्थिति सही नहीं है। हमारे यहां बहुत बड़े-बड़े संत महात्मा हैं। अगर वह यहां आएं तो हम उनकी मानसिक स्थिति और उनका दिमाग ठीक कर देंगे।