भगवा पटका पहन संभल के जामा मस्जिद पहुंचा शख्स, पुलिस ने लिया हिरासत में
संभल: शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर एक युवक भगवा पटका पहने और माथे पर तिलक लगाए पहुंच गया। जिससे तनावपूर्ण स्थिति बन गई। युवक को देखकर मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे लोग आक्रोशित हो गए और उसको घेरकर पीटने की कोशिश की। हालांकि पुलिस ने युवक को तुरन्त पकड़ लिया तथा हिरासत में लेकर वहां की स्थिति को संभाला।
जामा मस्जिद में शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमे की नमाज अदा की जा रही थी। इस दौरान नमाज के लिए लोग 12 बजे से ही मस्जिद में पहुंचने शुरू हो गए थे और 1. 20 बजे के करीब एक युवक भगवा पटका पहने और माथे पर तिलक लगाए भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच जामा मस्जिद की सीढ़ियों तक पहुंच गया। यह देखकर नमाज के लिए जा रहे लोग भड़क गए और युवक पर हमला करने के लिए दौड़ पड़े।
स्थिति तनावपूर्ण होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को वहां से पकड़ा और सीधे कोतवाली ले गई। जानकारी के अनुसार युवक शराब के नशे में था और ऐसे ही घूमता रहता है। गौरतलब है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद में एडवोकेट कमिश्नर की टीम सर्वे के लिए पहुंची थी। उस समय मस्जिद के बाहर हिंसा भड़क गई थी। तब से यहां माहौल संवेदनशील बना हुआ है और जामा मस्जिद में हर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नमाज कराई जाती है।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें!
इन सब के बीच अब ASI की टीम आज (20 दिसंबर) को मंदिर की कार्बन डेटिंग के लिए संभल पहुंच गई है। ऐसे में हम आपको बताते चलें कि कार्बन डेटिंग या रेडियोकार्बन डेटिंग, किसी कार्बनिक पदार्थ की उम्र का पता लगाने की एक वैज्ञानिक तकनीक है। सरल भाषा में बताएं, तो इसके जरिए किसी कार्बनिक पदार्थ की उम्र का पता लगाया जाता है। यह तकनीक, कार्बन-14 समस्थानिक के क्षय पर आधारित है।