लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी (Nand Gopal Gupta Nandi) ने बताया कि आज लोक भवन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के कर कमलों से हमीरपुर स्थित सुमेरपुर में हिन्दुस्तान यूनिलीवर इंडिया लिमिटेड के नव निर्मित इकाई स्प्रे ड्रायड डिटर्जेंट पाउडर संयंत्र और वितरण केंद्र का वर्चुअल उद्घाटन सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिस बुन्देलखंड (Bundelkhand) से कभी निवेशक भागते, निवेश करने से कतराते थे, आज वह बुंदेलखंड की ओर आकर्षित धरती का स्वर्ग बन रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज अपना उत्तर प्रदेश औद्योगिक तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्त प्रदेश उद्यमियों की पहली पसंद बन कर उभरा है। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश प्रतिदिन नई सम्भावनाओं को धरातल पर साकार करके औद्योगिक तरक्की के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मंत्री नन्दी ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड हमीरपुर में स्थापित इस नए संयंत्र में मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश अभियान के तहत स्थानीय महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर क्षेत्र में लगभग 700 करोड़ का निवेश किया जाएगा।
हिन्दुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के सीईओ और एमडी संजीव मेहता ने बताया कि नव लोकार्पित इकाई एक अत्याधुनिक स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट फैक्ट्री है। यहां लोकप्रिय लॉन्ड्री ब्रांड सर्फ एक्सेल सहित प्रमुख यूनिलीवर ब्रांड उत्पादों का निर्माण होगा। अत्याधुनिक तकनीक से लैस इस नई फैक्ट्री में ऑटोमेटिक स्टोरेज भी हैं और यह एक वितरण केंद्र के रूप में भी काम करेगी।
मंत्री नन्दी ने कहा कि हिन्दुस्तान यूनिलिवर के इस नए संयंत्र में महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को प्राथमिकता के साथ सेवायोजित किया जा रहा है। मिशन शक्ति के तहत 101 महिला कर्मचारियों को काम पर रखा गया है, जिसे जल्द ही बढ़ा कर 153 कर दिया जाएगा। 2025 तक यहां करीब 1,600 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने लगेगा। सुमेरपुर जैसे पिछड़े कहे जाने वाले क्षेत्र में यह संयंत्र प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेगी।
#UPCM @myogiadityanath ने जनपद हमीरपुर स्थित सुमेरपुर में @HUL_News द्वारा स्थापित स्प्रे ड्राइड पाउडर संयंत्र और वितरण केंद्र का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस प्लांट के माध्यम से स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर सृजित होंगे। pic.twitter.com/Kr6GsLK8bJ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) July 21, 2022
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की बुन्देलखंड में ऊर्जावान प्रतिभाएं हैं, पर्यटन की अपार संभावनाएं भी हैं। कभी सूखे की मार और पेयजल के लिए तरस रहे बुन्देलखंड में आज बड़ा बदलाव आया है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में यह उपेक्षित क्षेत्र आज विकास की एक नई ऊंचाई की ओर बढ़ रहा है। यहां दशकों से लंबित सिंचाई परियोजनाएं पूरी हुई हैं तो आजादी के अमृत वर्ष में हर घर नल का सपना भी पूरा होने जा रहा है। आज बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से औद्योगिक विकास की नई राह बनी है तो विगत 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र को समर्पित बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे यहां के विकास को रफ्तार देने वाला होगा। हम इसके किनारे औद्योगिक क्लस्टर बना रहे हैं। सुमेरपुर का यह प्लांट उसी कड़ी में एक कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस बुन्देलखण्ड से कभी निवेशक भागते थे, युवा पलायन करते थे, आज धरती का स्वर्ग बन रहा है। नवलोकार्पित फैक्ट्री में मिशन शक्ति के तहत यहां बेटियों को अधिकाधिक मौका दिए जाने पर खुशी जताते हुए सीएम योगी ने यूनीलीवर समूह बधाई दी। सीएम योगी ने फैक्ट्री स्थल से संयंत्र का परिचय करा रही बेटी के हौसलों की सराहना करते हुए कहा कि आज इन्हें मौका मिला तो यह खुद को साबित कर रही हैं। सरकार हर बेटी को उन्नति के अवसर दिलाएगी। यूनीलीवर इंडिया के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यूनीलीवर घरेलू प्रयोग की वस्तु बनाने वाली वैश्विक कंपनी है। ऐसे में बुन्देलखंड के किसानों के आय संवर्धन में कंपनी बड़ी भूमिका निभा सकती है। यहां के किसान नवाचारों को अपनाने वाले हैं। यूनीलीवर इनके सहयोग से अनेक उत्पाद के लिए कच्चा माल प्राप्त कर सकती है।
नवलोकार्पित वितरण केंद्र की जानकारी देते हुए सीईओ संजीव ने कहा कि कंपनी ने यहां स्वचालित वितरण केंद्र स्थापित किया हैं जो यूनिलीवर के लिए दक्षिण एशिया में अपनी तरह का पहला केंद्र है। वितरण केंद्र सुरक्षित और निर्बाध संचालन के लिए नवीनतम सुरक्षा सुविधाओं से भी लैस है। नवलोकार्पित इकाई में वितरण केंद्र पर आपूर्तिकर्ताओं लॉजिस्टिक ऑपरेटरों और विनिर्माण भागीदारों के एक बेहतर इकोसिस्टम तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिलीवरए स्थानीय लॉजिस्टिक्स बाजार को विकसित करने और प्रदेश में आपूर्तिकर्ता एकीकरण पहल के माध्यम से अपने आपूर्तिकर्ताओं और सहायक कंपनियों की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रही है। जिसका सीधा असर क्षेत्रीय आर्थिक विकास पर हो रहा है। सीईओ संजीव ने कहा कि कंपनी 2025 तक सुमेरपुर में 700 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश करेगी। जिसमें स्प्रे ड्राइड डिटर्जेंट पाउडर प्लांट और वितरण केंद्र का उद्घाटन भी शामिल है। इस अवसर पर राज्यमंत्री औद्योगिक विकास जसवंत सिंह सैनी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र जी, एसीएस अरविंद कुमार, एसीएस नवनीत सहगल के साथ ही हिन्दूस्तान यूनिलिवर के सीईओ संजीव मेहता और अन्य अधिकार वर्चुअली जुड़े रहे।