लोकगायिका नेहा सिंह राठौर (सोर्स- सोशल मीडिया)
वाराणसी: जब पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव था, तब नेहा सिंह राठौर पड़ोसी देश में काफी मशहूर हो गई थीं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के बयान भारत सरकार और सत्ता में बैठी पार्टी को लेकर थे। नेहा ने बार-बार सवाल उठाए और पाकिस्तान ने उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ दुष्प्रचार करने के लिए किया। अब एक बार फिर उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया है।
दरअसल, नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री को लेकर एक विवादित गाना बनाया था, जिसे लेकर उनके खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। नेहा सिंह राठौर को लेकर नया विवाद पीएम मोदी को लेकर उनकी टिप्पणी है। जिसे लेकर उनके संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी के एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
नेहा पर वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अपमानजनक वीडियो बनाने का आरोप है। इसे लेकर सुधीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने वाराणसी के लंका थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने नेहा सिंह राठौर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
चौकीदार कायर बा..!#ceasfire pic.twitter.com/wP5AgLQIPa
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 12, 2025
शिकायत में कहा गया है कि ‘नेहा सिंह राठौर लगातार पीएम मोदी को लेकर वीडियो बनाकर अपमानजनक टिप्पणी कर रही हैं और पाकिस्तान में वायरल कर रही हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री और वाराणसी के सांसद हैं। उनके बारे में अपमानजनक वीडियो बनाना और अपमानजनक बातें कहना न केवल वाराणसी बल्कि पूरे देश का अपमान है। इसे पाकिस्तान में वायरल करना देशद्रोह की श्रेणी में आता है। उनके इस बयान से हमारी भावनाएं आहत हो रही हैं।’
पुलिस से अपील करते हुए शिकायत में लिखा गया है- ‘नेहा सिंह राठौर के खिलाफ देशद्रोह जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। अगर इस गायिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो वाराणसी की जनता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी।’ जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।