नेहा सिंह राठौर, फोटो - सोशल मीडिया
लखनऊ : सोशल मीडिया पर मशहूर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। लखनऊ के हजरतगंज थाने में नेहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स में आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं, जिससे राष्ट्रीय एकता को ठेस पहुंचाने और धर्म तथा जाति के आधार पर समुदायों के बीच तनाव बढ़ाने की कोशिश की गई।
यह एफआईआर कवि अभय प्रताप सिंह उर्फ अभय सिंह निर्भीक की ओर से दर्ज कराई गई है। एफआईआर के अनुसार, नेहा ने अपने ट्विटर हैंडल @NehaSinghRathore से कई विवादित पोस्ट किए, जिनसे समाज में अस्थिरता फैलाने और निर्दोष लोगों की शहादत पर सवाल खड़े करने की कोशिश की गई।
चौंकाने वाली बात यह है कि नेहा सिंह राठौर के ट्वीट्स पाकिस्तान में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पाकिस्तानी मीडिया और वहां के नेता उनके बयानों का इस्तेमाल भारत विरोधी प्रचार के लिए कर रहे हैं। इस पहलू ने मामले को और गंभीर बना दिया है।
नेहा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराएं 196(1)(a), 196(1)(b), 197(1)(a), 197(1)(b), 197(1)(c), 197(1)(d), 353(1)(c), 353(2), 302, 152 और आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई तेजी से जारी है।
फोटो सोर्स – एक्स
नेहा सिंह राठौर ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की ‘भूल’ करार दिया। उन्होंने कहा कि इस घटना का राजनीतिक इस्तेमाल बिहार चुनावों में किया जाएगा। उनके इस बयान ने देशभर में हंगामा मचा दिया है। जहां आम जनता और राजनीतिक दल पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट होकर सरकार का समर्थन कर रहे हैं, वहीं नेहा जैसे बयान सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं।
देश की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस हमले के बाद से पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा चरम पर है। सरकार और विपक्ष एक सुर में आतंक के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।