योगी संग सेल्फी लेते बाल होगी सूरजदास (फोटो- सोशल मीडिया)
आयोध्या: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार (23 मई) को हनुमानगढ़ी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे। सीएम योगी अयोध्या के हनुमानगढ़ी में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी के बाल योगी सूरज दास महाराज से मुलाकात की और उनके साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
अंबेडकर नगर जिले के निवासी सूरज दास पिछले दस वर्षों से अयोध्या में रह रहे हैं। उनकी उम्र अभी केवल 15 साल है। वह हनुमानगढ़ी के महाराज दामोदर दास की छत्रछाया में रहते हैं। कहा जाता है कि बाल योगी सूरज दास पांच साल की उम्र में ही हनुमानगढ़ी के महाराज दामोदर दास के सानिध्य में आ गए थे।
हनुमानगढ़ी में कार्यक्रम के दौरान सीएम ने सूरज के साथ आत्मीयता से बातचीत की और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। यह पल न केवल सूरज के लिए यादगार रहा, बल्कि उपस्थित लोगों के लिए भी एक भावपूर्ण क्षण बन गया। इसके बाद सूरज दास महाराज ने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
CM योगी का प्रहार, पाकिस्तान 75 साल बहुत जी लिया, अब इसके गिनती के दिन ही बचे
सीएम योगी ने श्रीहनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करते हुए उन्होंने हनुमानगढ़ी को भक्ति, शक्ति, बुद्धि और युक्ति का संगम बताते हुए इसे सनातन धर्म का एक अडिग गढ़ बताया। उन्होंने हनुमानगढ़ी को सनातन धर्म का रक्षक बताते हुए कहा कि हनुमान जी महाराज ने अयोध्या धाम की रक्षा की है। सीएम ने कहा कि सनातन धर्म के कारण ही हमारा वजूद है, हमारा अस्तित्व है। हम अपने देश और धर्म के खिलाफ कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे।
सनातन धर्म के कारण ही हमारा वजूद है, हमारा अस्तित्व है… हम अपने देश और धर्म के खिलाफ, कुछ भी स्वीकार नहीं करेंगे… pic.twitter.com/FqxIBGFvRG — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2025
सीएम के साथ मुलाकात और सेल्फी के बाद सूरज दास ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जताई। सूरज दास ने बताया कि मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम को रामचरितमानस की चौपाइयां सुनाई। उन्होंने सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया चाहती है कि हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह ही उनके देश के भी सीएम हों।