जेपीएस राठौर और अखिलेश यादव।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे होने पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ‘योगी के आठ साल बेमिसाल’ आयोजनों में भाजपा के तमाम नेता शामिल हो रहे हैं और सरकार की उपलब्धियों गिना रहे हैं। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार सहकारिता मंत्री और रामपुर के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को लेकर तंज कसा है।
भाजपा नेता ने कहा कि योगी सरकार के 8 साल सफलता पूर्वक पूरे होने से सपाइयों को परेशानी होना लाजमी है। वह खामियां निकलने में जुटे हैं और हम अपने काम में लगे हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी इन दिनों बेतुके बयान देते रहते हैं।
रामपुर पहुंचे जेपीएस राठौर ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख के पेट में अब रह-रहकर दर्द उठ रहा है। वह सोच रहे थे कि कि 2017 नहीं तो क्या हुआ 2022 में तो सपा ही सत्ता में आएगी लेकिन जनता ने उन्हें करारा जवाब दिया। ऐसे में आठ से विपक्ष के मन में डर बैठने लगा है कि कहीं सच में 2047 तक इंतजार न करना पड़ जाए।
राठौर ने कहा कि प्रदेश लगातार विकास की राह पर अग्रसर है। केवल वही लोग परेशान और नाखुश हैं जिनको इस बात का मलाल है कि इस बार भी उनके हाथ में सत्ता नहीं आ पाई। बाकी प्रदेश की जनता योगी सरकार में किए गए कार्यों से खुश है। हालांकि सरकार को ऐसे लोगों की बातों से फर्क नहीं पड़ता।
उत्तर प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भाजपा नेता राठौर ने कहा कि औरंगजेब बेहद क्रूर मुगल शासक था। उसका महिमामंडन करना किसी भी तरह से सही नहीं है। जो लोग उसके पक्ष में बयानबाजी कर रहे हैं उनको सोचना चाहिए कि देश को जिसने लूटा और हमारे वीर राजपूत राजाओं को धोखे से पकड़कर जुल्म किया, वह उनको कैसे महापुरुष बता दे रहे हैं। और यदि किसी ने गलती से ऐसा कहा तो कम से कम उसका साथ तो न ही दें। देश की जनता ये बर्दाश्त नहीं करेगी।