(सौजन्य सोशल मीडिया)
नई दिल्ली : भगवान शिव को समर्पित सावन के पवित्र महीने को शिवभक्तों के लिए और भी खास बनाने के लिए भारतीय रेलवे और IRCTC ने भारत गौरव यात्रा ट्रेन की घोषणा की है। इसके तहत सावन में यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करवाए जाएंगे। इस टूर पैकेज को 20 अगस्त से शुरू किया जाएगा। देश के पर्यटन को बढ़ावा देने और ‘अपने देश को जानो’ की थीम पर रेलवे द्वारा भारत गौरव ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
इसके तहत अब यात्रियों को 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन सावन में कराये जाएंगे जिसके लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। 9 रात और 10 दिनों तक चलने वाले इस टूर पैकेज की शुरूआत IRCTC द्वारा 20 अगस्त से शुरू की जाएगी।
भारतीय रेलवे और IRCTC अपने इस खास यात्रा पैकेज के तहक 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन यात्रियों को करवाएंगे। इसके तहत यात्री महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, पारली वैजनाथ और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। यह यात्रा राजकोट गुजरात से शुरू होगी। यात्रा के दौरान ट्रेन में यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाएगा। यात्रियों की यात्रा आरामदायक और सुरक्षित बनाने के लिए इसमें पूरे इंतजाम रहेंगे।
इसके तहत मनोरंजन और यात्रा की जानकारी के लिये ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा रहेगी। सुरक्षा के लिए हर कोच में गार्ड और CCTV की निगरानी रहेगी। IRCTC टूर पैकेज में यात्रियों को ट्रेन यात्रा समेत स्वादिष्ट शाकाहारी खाना, दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए बस, रहने के लिए होटल, गाइड और दुर्घटना बीमा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाएगा।
यह टूर 20 अगस्त से शुरू होगा और 9 रात 10 दिन तक चलेगा। इसके तहत भारत गौरव ट्रेन की 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा राजकोट से शुरू होगी। इस टूर पैकेज के लिए आप तीन अलग-अलग श्रेणियों में अपने बजट के अनुसार बुकिंग करवा सकते हैं। इसमें स्लीपर क्लास के लिए आपको 20,900 रुपये पे करने होंगे। थर्ड एसी के लिए 34,500 रुपए और सेकेंड एसी के लिए 48,900 रुपए चार्ज तय किया गया है। IRCTC की तरफ से इस यात्रा में अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) की सुविधा भी दी जा रही है। IRCTC ने इस टूर पैकेज की बुकिंग भी शुरू कर दी है।