38वें नेशनल गेम्स (सौ. सोशल मीडिया)
देहरादून: उत्तराखंड में 38वें नेशनल गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक खेलों के आयोजन में महज कुछ ही दिनों का समय बचा है। खेल विभाग और स्थानीय प्रशासन इससे संबंधित सारी तैयारियों में जुटी हुई हैं। इन नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में किया जाएगा। जो 8 जिलों के 12 शहरों में आयोजित होगा। इस संबंध में खेल विभाग ने सभी खेल स्थलों पर सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं। इन आयोजन स्थलों का अंतिम निरीक्षण किया जाना है। इन खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
बता दें कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 28 जनवरी से 38 वें नेशनल गेम्स का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन उत्तराखंड के लिए बहुत ही गौरवपूर्ण क्षण होगा जो राज्य को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएगा। खेल विभाग द्वारा खेल स्थलों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है और सौंदर्यीकरण का कार्य भी पूरा किया जा रहा है। यह आयोजन राज्य की खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने में मदद करेगा और भविष्य में इस तरह के बड़े आयोजन की मेजबानी के मार्ग प्रशस्त करेगा।
राज्य को 28 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। इस बार खेलों में 36 प्रतियोगिताएं शामिल होंगी। इसमें योगासन भी शामिल है। उत्तराखंड के जिन 12 शहरों में खेलों का आयोजन किया जाएगा इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, तेहरी, रुद्रपुर, खातिमा, भीमताल, हलद्वानी, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, तनकपुर शामिल हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर में वॉलीबॉल, साइकलिंग, हैंडबॉल, शूटिंग ट्रैप एंड स्कीट का आयोजन होगा और टनकपुर में डेमोस्ट्रेशन गेम राफ्टिंग होगी।
टूर एंड ट्रेवल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें!
देहरादून में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, रग्बी, वेटलिफ्टिंग, जूडो, बास्केटबॉल और गोल्फ खेला जाएगा। ऋषिकेश में एक्सट्रीम स्लैम, बीच हैंडबॉल और बीच कबड्डी होगी। हरिद्वार में हॉकी, रेसलिंग और कबड्डी आयोजित होगा। टिहरी में कयाकिंग, कैनोइंग और रोइंग खेला जाएगा। इस नेशनल गेम्स में 3674 पदकों के लिए देश के 9520 खिलाड़ी मैदान में अपना हुनर दिखाते नजर आएंगे। इस बार राष्ट्रीय खेलों में 1120 स्वर्ण, 1120 रजत और 1434 कांस्य पदक के लिए खिलाड़ियों के बीच संग्राम होगा।