Fan में करें ये काम मिलेगी AC की हवा। (सौ. Freepik)
नवभारत टेक डेस्क: भारत में गर्मी का मौसम दस्तक देने लगा है और तापमान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में लोग राहत पाने के लिए एसी और कूलर की ओर रुख कर रहे हैं। हालांकि, हर कोई महंगे कूलिंग डिवाइसेस का खर्च वहन नहीं कर सकता। अगर आपके पास सिर्फ पंखा है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान उपायों को अपनाकर आप पंखे की हवा को भी एसी जैसी ठंडी बना सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे—
अगर पंखा गर्म हवा दे रहा है, तो समझ लीजिए कि उसकी पोजीशन सही नहीं है। पंखे की ब्लेड्स को गर्मियों में काउंटर क्लॉकवाइज (उल्टी दिशा) में घुमाना चाहिए, जिससे कमरे में ठंडी हवा नीचे आए। अगर ब्लेड झुकी हुई या ढीली हो गई है, तो उसे तुरंत ठीक करवाएं, ताकि हवा सही दिशा में फैले।
अगर आपका पंखा धीरे घूम रहा है, तो इसका कारण उसका पुराना या खराब कैपेसिटर हो सकता है। नया कैपेसिटर लगाने से पंखे की स्पीड तेज हो जाएगी और हवा ज्यादा महसूस होगी।
गर्मी से राहत पाने के लिए पुराने जमाने का एक कारगर तरीका है—गीले तौलिये का इस्तेमाल। इसके लिए आप टेबल फैन के सामने एक गीला तौलिया लटका सकते हैं। इससे जब हवा तौलिये से होकर निकलेगी, तो आपको ठंडी महसूस होगी। हालांकि, इस ट्रिक को आजमा कर ही देखें कि यह आपके लिए कितनी प्रभावी है।
अगर कमरे में गर्मी ज्यादा महसूस हो रही है, तो खिड़कियां खोलकर क्रॉस वेंटिलेशन का तरीका अपनाएं। इससे कमरे के अंदर गर्म हवा बाहर निकल जाएगी और ठंडी हवा अंदर आएगी। आप चाहें तो खिड़की के पास एक छोटा टेबल फैन रख सकते हैं, जिससे ठंडी हवा पूरे कमरे में फैल सके।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अगर आप पंखे की हवा को तुरंत ठंडा करना चाहते हैं, तो एक कटोरी में बर्फ के टुकड़े डालें और इसे पंखे के सामने रख दें। जैसे ही हवा बर्फ से टकराएगी, वह ठंडी होकर कमरे में फैलने लगेगी।
अगर आप बिना एसी और कूलर के भी गर्मी से राहत पाना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों को अपनाकर पंखे की हवा को ठंडा बना सकते हैं। सीलिंग फैन की सही पोजीशन, क्रॉस वेंटिलेशन, गीले तौलिये और बर्फ की मदद से बिना किसी अतिरिक्त खर्च के गर्मी से राहत पाई जा सकती है।