कैसे हो रहा लोगों के साथ Work From Home के नाम पर धोखा। (सौ. AI)
Work From Home Scam: दिल्ली पुलिस द्वारा एक वर्क फ्रॉम होम ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है, इस ठगी गिरोह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को फर्जी ऑनलाइन जॉब ऑफर देकर लाखों रुपए लूटे जाते थे। वहीं इस बात का पता चलने के बाद पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है, वही खबर के अनुसार इन्होंने एक युवक से कुल 17.49 लाख रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस के साथ 27 मई को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई जिसमें उसे वेबसाइट रिव्यू के बदले पैसे कमाने का ऑफर दिया गया था। काम की शुरुआत में उसे हर रिव्यू को करने के लिए 50 रुपये दिए जाते थे, जिसको देखते हुए उसे ये विश्वास हुआ की यह काम सही और सुरक्षित है। लेकिन फिर ज्यादा कमाई का लालच देकर उससे प्रीपेड क्रिप्टो ट्रांजैक्शन करवाया गया। समय के साथ ही धीरे-धीरे उससे अलग तरह के बहानों से बड़ी रकम मंगाई गई और कुल 17.49 लाख रुपये की ठगी को अनजाम दिया गया।
मामले के सामने आने के बाद पुलिस जांच में जिन चार लोगों को पकड़ा गया है, उनकी पहचान अंकुर मिश्रा (22), क्रतरथ (21), विश्वास शर्मा (32) और केतन मिश्रा (18) के रूप में की गई है। जांच में यह भी पता चला है कि पीड़ित के अकाउंट से 5 लाख रुपये एक निजी बैंक खाते में ट्रांसफर भी किए गए है, जो अंकुर मिश्रा के नाम पर था। वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और बैंक रिकॉर्ड की मदद पुलिस ने ली और उन्हें ट्रेस किया।
मामले की तकनीकी जांच करने पर सामने आया कि यह गिरोह दिल्ली तक सीमित नहीं था। इसने अपने पैर लखनऊ, आगरा, भोपाल और शिवपुरी जैसे शहरों में भी पसार रखें थे। पुलिस ने इन शहरों में छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
DCP अमित गोयल ने बताया, “यह गैंग ठगी की रकम को कई बैंक खातों के जरिये घुमाकर अंत में USDT (Tether) जैसी क्रिप्टोकरेंसी में बदल देता था ताकि बैंक और जांच एजेंसियां उन्हें ट्रेस न कर सकें।”
ये भी पढ़े: बरसात में AC चलाएं सही मोड पर, बिजली बिल होगा कूलर जितना कम!