Meta AI के इस्तेमाल से कर सकते है ये काम। (सौ. X)
नवभारत टेक डेस्क: WhatsApp अपने Meta AI को और स्मार्ट और उपयोगी बनाने के लिए नए फीचर्स के साथ तैयार है। अब तक यह AI असिस्टेंट सिर्फ पर्सनल चैट्स में काम करता था, लेकिन अब इसे ग्रुप चैट्स में भी इंटीग्रेट किया जा रहा है। इससे ग्रुप चैटिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp ने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.6.10 जारी किया है, जिसमें AI-जनरेटेड इमेज बनाने की सुविधा जोड़ी गई है। हालांकि, फिलहाल यह सिर्फ ग्रुप चैट आइकन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, Meta AI चैट विजेट भी लॉन्च किया गया है, जिससे WhatsApp को ओपन किए बिना ही AI से चैट की जा सकेगी।
WhatsApp के इस AI फीचर की मदद से यूजर्स अपने ग्रुप चैट के लिए कस्टम प्रोफाइल पिक्चर बना सकते हैं। यह खासतौर पर उन सिचुएशंस में मददगार साबित होगा जब यूजर्स को ग्रुप आइकन के लिए कुछ अच्छा न मिले।
WhatsApp ने बीटा वर्जन 2.25.6.14 में Meta AI विजेट लॉन्च किया है, जिसे होम स्क्रीन पर जोड़ा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
WhatsApp के इस नए AI अपडेट से ग्रुप चैटिंग का अनुभव पहले से ज्यादा स्मार्ट, रोचक और सुविधाजनक हो जाएगा। AI न सिर्फ ग्रुप आइकन जनरेट करने में मदद करेगा, बल्कि ट्रिप प्लानिंग और अन्य कामों में भी उपयोगी साबित होगा।