TECNO Pova 7 5G में कम कीमत के साथ है कई फीचर्स। (सौ. tecno)
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड TECNO ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित Pova 7 5G सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल शामिल हैं Pova 7 5G और Pova 7 Pro 5G। इन दोनों फोनों की सबसे बड़ी खासियत है इनका Delta Light Interface, जिसमें बैक पैनल पर 104 Mini LED लाइट्स दी गई हैं। ये लाइट्स नोटिफिकेशन, कॉल, चार्जिंग, म्यूजिक और वॉल्यूम के साथ डायनामिक रिएक्शन देती हैं, जो खास तौर पर गेमर्स को आकर्षित करेंगी।
यह सीरीज Android 15 आधारित HiOS 5 पर चलती है और इसमें कंपनी का अपना Ella AI चैटबॉट भी शामिल है, जिसे कई भारतीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। Pova 7 5G को Magic Silver, Oasis Green और Geek Black कलर में उपलब्ध कराया गया है, जबकि Pova 7 Pro 5G को Dynamic Grey, Neon Cyan और Geek Black कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
भारत बना एप्पल का नया मैन्युफैक्चरिंग हब, चीन और अमेरिका दोनों की बढ़ी चिंता
अगर आप ₹20,000 के बजट में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो OnePlus Nord CE 4 Lite, Oppo K13, Realme P3 और CMF Phone 2 Pro जैसे विकल्प भी मौजूद हैं।